1962 की जंग ने खाली कराया उत्तराखंड का खूबसूरत गांव, अब वापस लौट रही जिंदगी

1962 की जंग ने खाली कराया उत्तराखंड का खूबसूरत गांव, अब वापस लौट रही जिंदगी


पूरे घाटी में 12-13 छोटे-बड़े गांव थे, जिनमें कुछ में सिर्फ 10-15 घर होते थे. कुल मिलाकर घाटी में 1,500 से ज्यादा लोग बसते थे. ये लोग खानाबदोश थे. सर्दियों में वे मैदानी इलाकों में जाते, जहां चीनी, दालें, मसाले और कपड़े इकट्ठा करते. गर्मियों में ऊंचे पहाड़ों पर लौट आते. तिब्बत से आने वाले व्यापारियों से नमक-ऊन का सौदा करते. Photo: AP



Source link

Leave a Reply