Virat Kohli Transfers Property Power of Attorney to Brother Vikas in Gurugram | गुरुग्राम में विराट कोहली ने भाई को सौंपी प्रॉपर्टी GPA: परिवार के साथ इंग्लैंड रहेंगे, पॉवर ऑफ अटाॅर्नी बनवाने वजीराबाद तहसील पहुंचे – gurugram News

Virat Kohli Transfers Property Power of Attorney to Brother Vikas in Gurugram | गुरुग्राम में विराट कोहली ने भाई को सौंपी प्रॉपर्टी GPA: परिवार के साथ इंग्लैंड रहेंगे, पॉवर ऑफ अटाॅर्नी बनवाने वजीराबाद तहसील पहुंचे – gurugram News


गुरुग्राम में भाई के नाम प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने के बाद वजीराबाद तहसील से निकल रहे विराट कोहली।

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने अपनी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई विकास कोहली के नाम की है। पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने के लिए वे वजीराबाद तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने अपने भाई विकास कोहली के नाम प्रॉपर्टी से जुड़ी जनरल पाव

.

विराट कोहली हाल ही में अपने परिवार के साथ इंग्लैंड शिफ्ट हुए हैं। इस बदलाव के चलते उन्होंने गुरुग्राम में अपनी प्रॉपर्टी से संबंधित कानूनी जिम्मेदारियां अपने भाई विकास कोहली को सौंपने का फैसला किया। वजीराबाद तहसील में यह औपचारिकता पूरी करने के लिए कोहली दोपहर के समय कार्यालय पहुंचे।

आस्ट्रेलिया के लिए रवाना

इस प्रक्रिया के बाद विराट कोहली सीधे एयरपोर्ट चले गए और वे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हुए। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे।

गुरुग्राम में पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे विराट कोहली।

गुरुग्राम में पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे विराट कोहली।

एक घंटा तहसील में रहे

विराट कोहली करीब एक घंटे तक तहसील में रहे। कर्मचारियों के लिए यह एक रोमांचक क्षण था, क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने का मौका मिला। विराट कोहली ने तहसील में प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी को अपने भाई के नाम रजिस्टर करवाया।

भाई संभालेंगे सारी प्रॉपर्टी

इस प्रक्रिया के तहत विकास कोहली को अब विराट की प्रॉपर्टी से संबंधित सभी कानूनी और प्रशासनिक कार्यों को संभालने का अधिकार मिल गया है। बताया जा रहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया, क्योंकि विराट अब ज्यादातर समय इंग्लैंड में बिताएंगे और भारत में उनकी अनुपस्थिति में प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को व्यवस्थित रखने के लिए यह व्यवस्था जरूरी थी।

इंग्लैंड में परिवार के साथ समय बिताने के उनके फैसले ने पहले ही सुर्खियां बटोरी थीं। अब प्रॉपर्टी के कानूनी दस्तावेजों को व्यवस्थित करने का यह कदम उनकी वहीं बसने की प्लानिंग का हिस्सा है।



Source link

Leave a Reply