पर्थ19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्वान नदी के किनारे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श के साथ फोटो शूट कराते भारतीय कप्तान शुभमन गिल।
भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनके रिश्ते पहले की तरह मजबूत हैं। मैच के दौरान परेशानी में होने पर वे इन दोनों दिग्गजों से सलाह लेने में हिचकिचाएंगे नहीं। 26 साल के गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। यह मैच 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम पर खेला जाएगा।
एक सवाल के जवाब में गिल ने कहा- ‘बाहर भले ही कुछ भी बातें चल रही हो, लेकिन रोहित से मेरे रिश्ते नहीं बदले हैं। जब भी मुझे मदद की जरूरत होती है, वह हमेशा उपलब्ध होते हैं। चाहे वे पिच के बारे में पता करना हो या कुछ भी।’ पिछले महीने 19 सितंबर को रोहित की जगह गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया था। उसके बाद से रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।
गिल की खास बातें
- गिल ने कहा- ‘मैं जब भी उनसे पूछता हूं कि आपको क्या लगता है। अगर आप कप्तान होते तो क्या करते। वे सलाह देने से हिचकिचाते नहीं हैं। मैने विराट भाई और रोहित भाई से टीम को आगे ले जाने के बारे में काफी बात की है। वह किस तरह से टीम को आगे ले जाना चाहते थे और इस अनुभव और सबक से हमें काफी मदद मिलेगी।’
- गिल ने कहा- ‘माही भाई ( एम एस धोनी), विराट भाई और रोहित भाई ने जो विरासत बनाई है, इतने सारे अनुभव और सीख है। जब मैं छोटा था तो ये मेरे आदर्श थे और जिस तरह से वे खेलते थे और जो रनों की भूख थी, मैं उससे प्रेरित होता था।’
- शुभमन ने कहा- ऐसी टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है, जिसमे से महान खिलाड़ी हैं। इन दोनों (रोहित-कोहली) ने 20 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके अनुभव की कोई तुलना नहीं है। मैने उनकी कप्तानी में खेलते हुए काफी कुछ सीखा है।
7 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित-विराट इसी साल मार्च में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। विराट ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम पारियां खेली थीं। वहीं कप्तान रोहित प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे थे। दोनों 7 महीने बाद वापसी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम अनाउंस हुई तो रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया। उनकी जगह 26 साल के शुभमन को नया कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में टीम पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलेगी। वे इसी साल रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टेस्ट कप्तान भी बने थे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
कल भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

————————————-
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
1. क्रिकेट के सुपर पावर ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज करने पहुंचा भारत; पहला वनडे कल

26 साल के शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया क्रिकेट के सुपर पावर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज करने उसी के घर पहुंची है। कल (19 अक्टूबर को) को सुबह 9 बजे से दोनों के बीच पहला वनडे खेला जाना है। पढ़ें पूरी खबर
2. ऑस्ट्रेलिया क्यों है क्रिकेट का डॉन, ढाई करोड़ की आबादी, फिर भी 27 ICC खिताब जीते

इस समय भारतीय टीम क्रिकेट के डॉन को उसके डैन में चैलेंज करने गई है। दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच कल खेला जाएगा। आज पढ़िए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के डोमिनेंस की पूरी कहानी। इस कहानी को तीन हिस्सों में जानेंगे। पढ़ें पूरी खबर