भागलपुर सीट पर गजब ड्रामा! नामांकन भरने पहुंचे अश्विनी चौबे के बेटे, फिर एक फोन आया और बदल गया मन – Bihar Assembly Election BJP Candidate List Ashwini Kumar Choubey Son Bhagalpur Seat NTC

भागलपुर सीट पर गजब ड्रामा! नामांकन भरने पहुंचे अश्विनी चौबे के बेटे, फिर एक फोन आया और बदल गया मन – Bihar Assembly Election BJP Candidate List Ashwini Kumar Choubey Son Bhagalpur Seat NTC


भागलपुर विधानसभा से बीजेपी का टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. शनिवार को वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने एसडीओ कार्यालय जा रहे थे, लेकिन नामांकन टेबल तक पहुंचने से पहले ही उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया.​

अर्जित शाश्वत चौबे ने मीडिया से कहा कि उन्हें उनके पिता अश्विनी चौबे का फोन आया, जिसमें कहा गया कि “तुम बीजेपी में हो और बीजेपी में ही रहोगे.” पिता के आदेश का सम्मान करते हुए उन्होंने निर्दलीय नामांकन नहीं करने और भाजपा के अनुशासन में बने रहने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने पार्टी और परिवार के मान-सम्मान को ध्यान में रखकर लिया है.​

यह भी पढ़ें: धर्म की राजनीति के मैदान में उतरा बिहार का चुनावी रण, NDA और महागठबंधन ने चले ये दांव

पहले अर्जित ने कहा था कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण वे निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ेंगे ताकि जनता की सेवा कर सकें. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी लेकिन पिता और पार्टी नेतृत्व के लगातार दबाव के बीच उन्होंने ऐन वक्त पर घर वापसी कर ली. अर्जित ने कहा, “मैंने विरासत का मान रखा और पिता अश्विनी चौबे के आदेश का पालन किया. नामांकन से पहले ही घर वापसी कर ली.”

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

रोहित पांडे को टिकट देने से नाराज थे अर्जित चौबे

जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने भागलपुर से रोहित पांडे को उम्मीदवार बनाया है, जिससे अर्जित नाराज थे. भाजपा कार्यकर्ताओं में यह बात चर्चा का विषय बन गई कि पिता अश्विनी चौबे अपने बेटे का समर्थन करेंगे या पार्टी लाइन का. आखिर में अर्जित ने पिता और पार्टी, दोनों के प्रति वफादारी दिखाते हुए फैसला बदल लिया.

यह भी पढ़ें: AIMIM ने बिहार चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, केवटी से अनीसुर रहमान को टिकट

पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे अर्जित

अर्जित ने कहा कि वे अब एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे और संगठन के हित में पूरी ईमानदारी से काम करेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा नेतृत्व के फैसले का सम्मान सर्वोपरि है. उनके इस कदम के बाद भागलपुर की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है और इसे भाजपा के लिए राहत की खबर माना जा रहा है.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply