IND Vs ENG Women’s World Cup; Indore Holkar Stadium | MPCA | विमेंस वर्ल्ड कप: इंदौर में भारत वर्सेस इंग्लैंड: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज जीत जरूरी; बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक – Indore News

IND Vs ENG Women’s World Cup; Indore Holkar Stadium | MPCA | विमेंस वर्ल्ड कप: इंदौर में भारत वर्सेस इंग्लैंड: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज जीत जरूरी; बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक – Indore News


इंदौर के उषा राजे स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मुकाबला होगा।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे हैं। दोपहर 12 बजे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मैद

.

कई दर्शक टीम इंडिया की टीशर्ट पहनकर तो कई लोग चेहरे पर इंडियन फ्लैग बनाकर क्रिकेट मैच का मजा लेने पहुंच रहे हैं। क्रिकेट मैच को लेकर इंदौरियों में खासा उत्साह है।

टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने 4 मैच में 3 जीत हासिल की है। टीम का एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर हैं।

दोस्तों और परिवार के साथ मैच देखने आए लोग

इंदौर की रहने वाले प्रिंसी अपने पिता के साथ मैच देखने पहुंची। प्रिंसी ने कहा कि आज के मैच का काफी इंतजार कर रहे थे। हमारी टीम मैच जीत रही है। इंदौर की रहने वाले ईशा ने कहा कि आज इंडिया जीतेगी। वो दोस्तों के साथ मैच देखने आई हैं। वहीं मम्मी पापा के साथ मैच देखने आए आरव ने इंडिया को सपोर्ट करने के लिए हाथ में तिरंगे लेकर उत्साह बढ़ा रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, श्री चरणी।

इंग्लैंड- एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।

स्मृति और क्रांति पर रहेगी नजर छतरपुर की रहने वाली क्रांति गौड़ का यह होम ग्राउंड है। गेंदबाजी में उन्हें फायदा मिलने की उम्मीद है। स्मृति मंधाना ने 10 मैचों में 54.90 की औसत से 549 रन बनाए हैं। प्रतिका रावल ने 10 मैचों में 34.40 की औसत से 344 रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की कैप्टन नैटली के बीच टॉस होगा।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की कैप्टन नैटली के बीच टॉस होगा।

रन रेट बेहतर रखना भी बड़ी चुनौती वर्ल्ड कप के सफर में अब तक टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है। वहीं, इंग्लैंड एक भी मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में आज के अलावा दो मैच और खेलने हैं, जिसमें उसकी टक्कर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही मजबूत टीमें हैं। ऐसे में टीम इंडिया को न सिर्फ इन दोनों टीमों को हराना होगा, बल्कि उसे रनरेट भी बेहतर रखना होगा।

भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2025 में ही चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 319 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 13 रनों से जीत हासिल की थी।

इंदौर में शनिवार को हुई तेज बारिश के पहले इंडियन टीम ने नेट प्रैक्टिस की थी।

इंदौर में शनिवार को हुई तेज बारिश के पहले इंडियन टीम ने नेट प्रैक्टिस की थी।

स्टेडियम में ये सामान ले जाने पर बैन एमपीसीए के सचिव सुधीर असनानी ने बताया कि दर्शक स्टेडियम में सुरक्षा के लिहाज से रेडियो, कैमरा, हेलमेट, शीशे, हैंड बैग, पटाखे, ट्रांजिस्टर, माचिस और ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकेंगे। बोतल, सिगरेट, लैपटॉप, इंजेक्शन, टिफिन, डिब्बे, पावर बैंक, बड़े लेडीज बैग और सेल्फी स्टीक लेकर नहीं आ सकते।

इंदौर के उषा राजे होलकर स्टेडियम में वर्ल्ड कप का आज तीसरा मैच है।

इंदौर के उषा राजे होलकर स्टेडियम में वर्ल्ड कप का आज तीसरा मैच है।

ये खबर भी पढे़ं…

इंदौर में एमपी का पहला क्रिकेट म्यूजियम, यहां 18वीं सदी से अब तक की 300 दुर्लभ खेल सामग्री

इंदौर में मध्यप्रदेश का पहला क्रिकेट म्यूजियम शुरू हो गया है। इस म्यूजियम में 18वीं सदी से लेकर अब तक के क्रिकेट इतिहास की तमाम घटनाओं और खेल में इस्तेमाल 300 से ज्यादा सामग्रियों को रखा गया है। इस म्यूजियम को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम ने 6 साल में तैयार किया है। पढे़ं पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply