‘पुतिन चाहें तो यूक्रेन को तबाह कर देंगे’, व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से बोले ट्रंप, कई बार हुई तीखी बहस – Trump tells Zelensky heated debate White House Putin can destroy Ukraine ntc

‘पुतिन चाहें तो यूक्रेन को तबाह कर देंगे’, व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से बोले ट्रंप, कई बार हुई तीखी बहस – Trump tells Zelensky heated debate White House Putin can destroy Ukraine ntc


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की हाल ही में व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी. इस बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की को रूस के प्रस्ताव को मानने की सलाह दी. इतना ही नहीं, ट्रंप ने ये भी कहा कि अगर यूक्रेन रूस की शर्तों पर सहमत नहीं होता, तो पुतिन यूक्रेन को तबाह कर देंगे. 

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बैठक में कई बार गरमागरमी हुई. ये मीटिंग कई बार झगड़े जैसी स्थिति में पहुंच गई, जिसमें ट्रंप लगातार गुस्से में बोलते रहे और अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे. बैठक के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र के नक्शे एक तरफ फेंक दिए और ज़ेलेंस्की से कहा कि उन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पूरा डोनबास क्षेत्र सौंप देना चाहिए. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से यह भी कहा कि वह यह जंग हार रहे हैं और चेतावनी दी कि अगर पुतिन चाहें तो तुम्हें पूरी तरह तबाह कर देंगे. 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply