Diwali 2025 Shubh Muhurat: देश के सभी ज्योतिषियों और पंडितों के तर्क को ध्यान में रखते हुए दिवाली का त्योहार आज मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. दिवाली के दिन प्रदोष काल और निशीथ काल में मां लक्ष्मी के पूजन का विधान बताया गया है. लेकिन, मां लक्ष्मी से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि दिवाली पर आज शाम पूजन के लिए कौन सा सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त मिलेगा, मां लक्ष्मी की पूजन सामग्री, पूजा की विधि क्या रहने वाली है.
ये रहेगा लक्ष्मी-गणेश पूजन का मुहूर्त (Diwali 2025 Pujan Muhurat)
आज मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 7 बजकर 08 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 18 मिनट पर रहेगा. पूजा की अवधि 1 घंटे 11 मिनट की रहेगी.
इसके अलावा, दिवाली के दिन प्रदोष काल में दीपक प्रज्वलित किए जाते हैं, जिसका मुहूर्त शाम 05 बजकर 46 मिनट से रात 08 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.
वृषभ काल- शाम 7 बजकर 08 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 03 मिनट तक रहेगा.
चौथा मुहूर्त- दिवाली के पूजन के लिए महानिशीथ काल का समय भी शुभ माना जाता है. यह मुहूर्त रात रात 11 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 21 अक्टूबर की अर्धरात्रि 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
दिवाली पर लग्ननुसार पूजा का मुहूर्त (Diwali 2025 Lagna Shubh Muhurat)
दिवाली पर तीन लग्न में पूजा के मुहूर्त हैं जिसमें वृषभ, कुंभ और सिंह लग्न है. वृषभ लग्न आज शाम 7 बजकर 12 मिनट पर शुरू होकर रात 9 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. वहीं, कुंभ लग्न का मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर शाम 4 बजकर 7 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, सिंह लग्न का मुहूर्त 21 अक्टूबर को मध्यरात्रि 1 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 3 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
दिवाली 2025 तिथि (Diwali 2025 Tithi)
पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या तिथि की शुरुआत आज दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 21 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 55 मिनट पर होगा.
दिवाली पर पूजन सामग्री (Diwali 2025 Pujan Samagri)
दिवाली की पूजा में कल मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र, रंगोली का सामान, चौकी, आसन के लिए लाल या पीला वस्त्र, गंगाजल, पंचामृत, देवी-देवताओं के लिए नए वस्त्र, आभूषण, चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, पुष्प या पुष्प माला, अक्षत, कुमकुम, हल्दी, चंदन, गुलाल, दीपक, रुई की बत्ती, कपूर, मिठाई, फल, बताशे, खील, पाने के पत्ते, जल का कलश, धनिए के बीज, कौड़ी और कमलगट्टा आदि.
दिवाली पर मां लक्ष्मी के पूजन विधि (Diwali 2025 Maa Lakshmi Pujan Vidhi)
दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा बेहद शुभ मानी जाती है. इस दिन सबसे पहले घर की अच्छी तरह सफाई करें और फिर पूजा स्थल को फूलों और दीयों से सजाएं. लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर लक्ष्मी-गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें. फिर गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करें. अब दीप जलाकर धूप, फूल, चावल, हल्दी-कुमकुम और मिठाई अर्पित करें. मां लक्ष्मी को कमल का फूल और सिक्के चढ़ाएं. इसके बाद लक्ष्मी मंत्र ‘ऊं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ का जप करें और धन की स्थिरता की प्रार्थना करें. अंत में आरती कर परिवार सहित प्रसाद ग्रहण करें.
दिवाली के अगले दिन करें ये एक काम
दिवाली की पूजा में चढ़ाए गए सिक्के, कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या पैसों के स्थान पर रख दें. उसके बाद बाकी बचे हुए प्रसाद को परिवार में बांट दें.
—- समाप्त —-