रावलपिंडी1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डेब्यू कैप के साथ आसिफ अफरीदी। उन्हें शाहिन शाह अफरीदी ने डेब्यू कैप दी।
रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है। सोमवार को मुकाबले का पहला दिन है और पाकिस्तान ने लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 95 रन बना लिए हैं। अब्दुल्लाह शफीक 37 और शान मसूद 38 रन पर नाबाद हैं।
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। पाकिस्तान की ओर से आसिफ अफरीदी ने 38 साल 299 दिन की उम्र में डेब्यू किया। वे पाकिस्तान के इतिहास में तीसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने डेब्यू कैप सौंपी। आसिफ को तेज गेंदबाज हसन अली की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

अब्दुल्लाह शफीक 37 और शान मसूद 38 रन बना कर खेल रहे है।
मिरान बख्श पाकिस्तान से टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज टेस्ट डेब्यू खिलाड़ी मिरान बख्श हैं, जिन्होंने 29 जनवरी 1955 को भारत के खिलाफ लाहौर में 47 साल और 284 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा, अमीर एलाही ने 16 अक्टूबर 1952 को भारत के खिलाफ दिल्ली में 44 साल और 45 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अमीर टेस्ट डेब्यू करने वाले पाकिस्तान दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
जेम्स साउथर्टन सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे उम्रदराज टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेम्स साउथर्टन के नाम दर्ज है। साउथर्टन 15 मार्च 1877 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 साल और 119 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला। 21वीं सदी में, सबसे उम्रदराज टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड एड जॉयस के नाम है। उन्होंने 11 मई 2018 को आयरलैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन (मलाहाइड) में 39 साल और 231 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 200 विकेट पेशावर के इस 38 साल और 299 दिन के क्रिकेटर ने अब तक 57 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 95 पारियों में 198 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 13 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने का कमाल किया हैं।
_________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
क्या विराट दिला पाएंगे टीम इंडिया को बराबरी:एडिलेड में 5 शतक जमा चुके, भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया को पिछले दो वनडे में हराया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब भारत को सीरीज में बने रहने के लिए एडिलेड में 23 अक्टूबर को होने वाला दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा।
इस मैच के लिए भारतीय टीम के पास दो अच्छी खबर है। भारत ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली यहां रनों का अंबार लगाते रहे हैं। पूरी खबर