केबीसी में जाने वाली टीना शर्मा अपने पति साफ्टवेयर इंजीनियर गौरव शर्मा के साथ। और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन। – फाइल फोटो
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली टीना शर्मा टीवी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में नजर आएंगी। वह हॉट सीट पर बैठकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देंगी। उनका यह एपिसोड टीवी पर 21 अक्टूबर रात 9 बजे प्रसारित होगा।
.
टीना एक हजार लोगों में से सिलेक्ट हुई हैं। वह मूल रूप से हिसार के उकलाना मंडी की रहने वाली हैं, लेकिन करीब 3 महीने पहले उनकी पंजाब के कपूरथला निवासी गौरव शर्मा के साथ शादी हो गई। इसके बाद वह अपने आईटी कंपनी के मालिक पति के साथ दिल्ली में रहती हैं।
टीना के परिवार के साथ 2 PHOTOS…

उकलाना की रहने वाली टीना शर्मा अपने माता-पिता के साथ।

(बाएं से) सामने बैठे टीना के भाई ओजस्वी, मां इंदु शर्मा, पिता विनोद शर्मा, बड़ी बहन हिना शर्मा, पीछे छोटा भाई पारस शर्मा और खुद टीना शर्मा। – फाइल फोटो
पति ने बताई सिलेक्शन की कहानी
- शादी से पहले अप्लाई किया, शादी के बाद सिलेक्शन: टीना शर्मा के पति गौरव ने बताया कि वह दिल्ली में आईटी कंपनी चलाते हैं। उनके पेरेंट्स पंजाब के कपूरथला जिले में रहते हैं। गौरव ने बताया कि शादी से पहले उनकी पत्नी टीना ने केबीसी में अप्लाई किया था। इसके बाद जुलाई में उनकी शादी हो गई।
- एक हजार में से 50 लोगों का सिलेक्शन हुआ: गौरव ने बताया- सितंबर में टीना के पास केबीसी की तरफ से फोन आया। वेरिफिकेशन के लिए उन्होंने कुछ सवाल-जवाब किए। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए 1000 लोगों को मुंबई बुलाया, जिनमें से 50 लोगों का खेल के लिए सिलेक्शन किया गया।
- शादी से पहले टीचर थीं टीना: गौरव शर्मा बताते हैं कि मुंबई से आने के बाद उनके पास अक्टूबर में ही फोन आया कि उनका सिलेक्शन 50 लोगों में हुआ है। इसके बाद वह, अपनी पत्नी टीना और मां के साथ केबीसी की शूटिंग के लिए गए थे। गौरव ने बताया कि उनकी पत्नी टीना ने डबल एमए किया हुआ है। वह अब दिल्ली में रहते हैं। शादी से पहले टीना उकलाना मंडी में लोटस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती थीं।

कौन बनेगा करोड़पति में जाने वाली टीना शर्मा लोटस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल के साथ। – फाइल फोटो
टीना शर्मा बोलीं- कौन बनेगा करोड़पति में खेलना सपना था वहीं, टीना शर्मा ने बताया कि उनका सपना था कि वह कभी “कौन बनेगा करोड़पति” के मंच पर पहुंचें और महानायक अमिताभ बच्चन से आमने-सामने बैठकर बातचीत करें। वह बचपन से ही KBC देखती थीं। इसलिए, उन्होंने शो में जाने का मन बनाया।
टीना का कहना है कि उन्होंने शो में जाने के लिए पहली बार ऑनलाइन अप्लाई किया था और पहली ही बार में उन्हें हॉट शीट तक जाने का मौका मिल गया। हालांकि, टीना ने अभी यह नहीं बताया कि उन्होंने शो में कितनी रकम जीती? टीना की सफलता की खबर से उकलाना क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनके परिजन और रिश्तेदार एपिसोड के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।