
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. भक्ति, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक भगवान हनुमान जी सबसे अधिक पूजनीय देवताओं में से एक हैं. ऐसा कहा जाता है कि जो कोई सच्चे मन से उनकी पूजा कर उन्हें याद करता है, उसकी हर मनोकामना जल्द पूरी होती है.

मान्यता है कि मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से जुड़ा होता है. ज्योतिष के अनुसार, हनुमान जी की व्रत करने से मंगल ग्रह के दोष और नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं. खासतौर पर मंगल ग्रह के दोष से प्रभावित लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं. हनुमान जी को हर तरह के दोष और कष्ट को दूर करने वाले देवता माने जाते हैं, इसलिए उन्हें ‘मंगलपूर्ति’ भी कहा जाता है.

मंत्रों और प्रार्थनाओं की शक्ति हनुमान पूजा को बढ़ाती है. मंगलवार के दिन पूजा करने से पहले स्नान करके शुद्ध वस्त्र पहनें. एक साफ और शुद्ध लाल आसान पर बैठ कर हनुमान जी का ध्यान करें. साथ ही सरसों के तेल का दिया जलाना और लाल कपड़े या फूल चढ़ाना अत्यधिक फलदायी होता है. इसके अलावा, हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था. इस कारण कहा जाता है कि मंगलवार के दिन विशेष पूजा करने से भक्तों को बल, बुद्धि, विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है. यह पूजा न केवल भक्तों को मानसिक शांति और आत्मविश्वास प्रदान करती है, बल्कि उनके जीवन में चल रहे हर तरह के संकट को भी दूर करती है.

हनुमान जी को कलियुग के सबसे जाग्रत देवता माने जाते हैं. कहते हैं कि जो लोग ये व्रत करते हैं वो जीवन में कभी दुखी नहीं रहते हैं. यह व्रत खासतौर पर शादी में आ रही बाधाएं दूर करने, नौकरी में तरक्की और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को मिटाने के लिए जरूरी है.

मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ भक्तों को बुरी शक्तियों और भय परेशानियों से बचाता है. इसके अलावा, “ॐ हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इसे हमेशा शांत मन और पूरी एकाग्रता के साथ जाप करें.
Published at : 21 Oct 2025 07:00 AM (IST)