UP: ‘यादव हो पढ़कर क्या करोगे, जाओ भैंस चराओ…’, प्रिंसिपल ने छात्र को डंंडों से बेरहमी से पीटा – Banda principal brutally beat the student with stick complained lcltm

UP: ‘यादव हो पढ़कर क्या करोगे, जाओ भैंस चराओ…’, प्रिंसिपल ने छात्र को डंंडों से बेरहमी से पीटा – Banda principal brutally beat the student with stick complained lcltm


उत्तर प्रदेश के बांदा में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने एक छात्र की बेहरमी से पिटाई कर दी. वजह यह है कि छात्र ने पढ़ने के लिए क्लासरूम में प्रिंसिपल की बजाय मैडम को बुला लिया, जिससे प्रिंसिपल भड़क गए और उन्होंने स्टूडेंट को डंडे से बेरहमी से पीट दिया. छात्र का कहना है कि मैडम अच्छा पढ़ाती हैं, इसलिए बच्चों ने उन्हें बुलाया था, जबकि प्रिंसिपल अच्छा नहीं पढ़ाते. इसके अलावा आरोप लगाया कि प्रिंसिपल कहते हैं कि तुम पढ़ लिखकर क्या करोगे, यादव हो मवेशियों को घास खिलाओ, किसानी करो, जिससे फायदा होगा. उन्होंने धमकी भी दी कि ज्यादा करोगे तो कार्रवाई कर देंगे. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से मामले की शिकायत की है, पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है, जहां लुकतारा गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारा बेटा गांव के जूनियर स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है. उन्होंने  आगे बताया कि बीते दिन सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने उसकी कथित तौर पर डंडे से पिटाई कर दी. आरोप लगाया कि बच्चे ने स्कूल की क्लासरूम में प्रिंसिपल की बजाय मैडम को पढ़ाने के लिए बुला लिया, इसी वजह से प्रिंसिपल भड़क गए और पीट दिया. 

बच्चे ने आगे बताया कि प्रिंसिपल ने उन्हें कहा कि ‘यादव हो पढ़ लिखकर क्या करोगे, घर मे मवेशियों को घास खिलाओ, खेती किसानी करो तो फायदा मिलेगा.’ पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत कर प्रिंसिपल के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा गांव वालों का कहना है कि स्कूल में प्रिंसिपल और एक महिला टीचर के बीच विवाद चल रहा है, जिससे शिक्षा प्रभावित हो रही है. गांव वालों ने डीएम से दोनों को हटाने की मांग की है, जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित न हो.

देहात कोतवाली के पुलिस ऑफिसर SO सीपी तिवारी ने वार्ता के दौरान बताया कि मामला संज्ञान में आया है, गांव में जाकर जांच की गई है.स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स को भी बुलाया गया है जहां दोनों पक्षों से बात की जा रही है. मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply