‘एशिया कप ट्रॉफी भारत की है, लेकिन…’, BCCI की चेतावनी के बाद आया मोहसिन नकवी का बयान – ACC Chief Mohsin Naqvi responded on BCCI warning on Asia Cup trophy controversy ntc

‘एशिया कप ट्रॉफी भारत की है, लेकिन…’, BCCI की चेतावनी के बाद आया मोहसिन नकवी का बयान – ACC Chief Mohsin Naqvi responded on BCCI warning on Asia Cup trophy controversy ntc


एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 में अवॉर्ड फेलिसिटेशन सेरेमनी विवाद पर बीसीसीआई के पत्र पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीसीसीआई के 30 सितंबर के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि अवॉर्ड सेरेमनी से ठीक पहले भारतीय टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेने का ऐलान कर दिया, जिससे 40 मिनट की देरी हुई. नकवी ने कहा है कि एशिया कप ट्रॉफी भारतीय टीम की ही है, और उन्होंने इसे लेने के लिए बीसीसीआई के किसी अधिकारी या टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेडक्वार्टर में आमंत्रित किया है.

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply