बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पिछले साल माता-पिता बनें हैं. 8 सितंबर 2024 दीपिका ने बेटी को जन्म दिया था. अब दिवाली के मौके पर दोनों कपल ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील कर दिया है.
दरअसल दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दीपिका ने एक पोस्ट किया. जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की गोद में उनकी प्यारी बेटी दुआ दिखाई दे रही हैं. एक फोटो में रणवीर बच्ची को प्यार से अपनी बाहों में थामे हुए नजर आते हैं और बड़ी ही प्यार से कपल उसे निहार रहे हैं. दुआ की प्यारी सी मुस्कान ने फैंस को बेहद खुश कर दिया.
इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.’ फोटोज में दुआ लाल रंग की ड्रेस पहने हुए बहुत ज्यादा ही प्यारी लग रही है. दीपिका-दुआ ने सेम कलर के आउटफिट पहने हुए हैं. एक फोटो में दिवाली की पूजा के दौरान दुआ अपनी मां की गोद में बैठी हैं और हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हैं. वहीं जबकि रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में हैं. जो अपनी बेटी पर प्यार लुटा रहे हैं.
—- समाप्त —-