हवा में था IndiGo का विमान… टैंक से लीक होने लगा फ्यूल, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग – IndiGo Kolkata to Srinagar Flight made an emergency landing at Varanasi Airport due to fuel leak ntc

हवा में था IndiGo का विमान… टैंक से लीक होने लगा फ्यूल, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग – IndiGo Kolkata to Srinagar Flight made an emergency landing at Varanasi Airport due to fuel leak ntc


इंडिगो की कोलकाता-श्रीनगर फ्लाइट ‘6E-6961’ को फ्यूल टैंक में लीक के कारण बुधवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वाराणसी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘विमान में सवार सभी 166 यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है और एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है.’ 

वाराणसी पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘गोमती जोन की ओर से जारी सूचना के आधार पर 22 अक्टूबर को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6961, जो कोलकाता से श्रीनगर जा रही थी, उसमें फ्यूल लीकेज की शिकायत प्राप्त हुई. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम 16:10 बजे विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. विमान में कुल 166 यात्री एवं क्रू मेंबर सवार थे. वैकल्पिक फ्लाइट का इंतजाम होने तक सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतारकर एराइवल एरिया में सुरक्षित बैठाया गया.’

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply