Bigg Boss 19: Hina Khan calls the task fixed after nomination task | बिग बॉस-19ः हिना खान ने टास्क को कहा फिक्स: मेकर्स पर नॉमिनेशन तय करने के आरोप लगाए, कहा- शो का जादू वाकई खो गया है

Bigg Boss 19: Hina Khan calls the task fixed after nomination task | बिग बॉस-19ः हिना खान ने टास्क को कहा फिक्स: मेकर्स पर नॉमिनेशन तय करने के आरोप लगाए, कहा- शो का जादू वाकई खो गया है


16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार झगड़ों के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में शो में नॉमिनेशन का टास्क हुआ है, जिसमें नेहल चुडासमा, प्रणीत मोरे, बसीर अली, गौरव खन्ना नॉमिनेट हुए हैं। टास्क के अनुसार, सभी घरवालों ने एक-एक कर लॉकर खोले। लॉकर में कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें थीं। लॉकर खोलने वाले कंटेस्टेंट के पास अधिकार था कि वो जिस शख्स की तस्वीर मिली है, उसे नॉमनेट करना चाहता है या नहीं। हालांकि अब शो की पूर्व कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस हिना खान ने इसे फिक्स कहा है। हिना का दावा है कि शो के मेकर्स ने चालाकी से ऐसा टास्क दिया, जिससे उनके मुताबिक नॉमिनेशन हो।

हिना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से नॉमिनेशन टास्क के बाद लिखा है, ‘अगर “फिक्स्ड नॉमिनेशन्स” का चेहरा होता। सबसे पहले किसे बॉक्स खोलने भेजा गया, बस वही सब कुछ तय कर देता है। और हां, बॉक्स नंबर चुनने के बाद कहीं पीछे से तस्वीरें बदली तो नहीं जा रहीं थीं, हमें क्या पता, जनता जानना चाहती है, अब इस शो का जादू सच में खो गया है।’

नॉमिनेशन टास्क के बाद सिर्फ हिना खान ही नहीं बल्कि शो देखने वाले कई फैंस ने भी यही सवाल खड़े किए हैं। लोग लगातार हिना की पोस्ट पर कमेंट कर बता रहे हैं कि उन्होंने भी महसूस किया कि टास्क फिक्स था।

कई लोगों ने ये भी दावा किया कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स के मुताबिक सभी लॉकर्स में एक ही कंटेस्टेंट की तस्वीर डाल रहे थे, जिससे कोई भी बॉक्स खोला जाए, तो एक ही कंटेस्टेंट की तस्वीर निकले।

कंटेस्टेंट के बदलने पर मेकर्स बार-बार लॉकर्स की तस्वीरें बदल रहे थे। कई लोगों का ये भी मानना है कि मेकर्स कॉमेडियन प्रणीत मोरे को शो से बाहर करना चाहते हैं और नीलम को बचाना चाहते हैं।



Source link

Leave a Reply