अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रोबोट की ‘फौज’ तैयार कर रहे हैं. अपनी प्लानिंग बताते हुए मस्क ने कहा कि वो एक बड़ी रोबोट आर्मी बनाना चाहते हैं और आगामी कुछ सालों में ऑप्टिमस रोबोट की 10 लाख यूनिट्स बनाई जाएगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली टेस्ला ही ऑप्टिमस रोबोट तैयार कर रही है. कंपनी के तिमाही नतीजों के दौरान मस्क ने कहा कि ऑप्टिमस टेस्ला का अब तक का सबसे जरूरी प्रोजेक्ट बन सकता है.
ऑप्टिमस से मस्क को बड़ी उम्मीदें
मस्क को ऑप्टिमस रोबोट से बड़ी उम्मीदें हैं और उनका मानना है कि इस रोबोट में अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट बनने की योग्यता है. उन्होंने कहा कि इस रोबोट को इंसान से 5 गुना अधिक एफिशिएंसी के साथ काम करने के लिए तैयार किया गया है. मस्क ने कंपनी के बोर्ड से इस प्रोजेक्ट पर पूरा अधिकार देने की भी मांग की है.
इन कामों के लिए तैयार किया जा रहा ऑप्टिमस
ऑप्टिमस को मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक, हेल्थकेयर और हाउसहोल्ड सपोर्ट के रिपीटेटिव और मुश्किल कामों को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है. कंपनी इसे इंसान की तरह काम करने के लिए डिजाइन कर रही है. मस्क ने कहा कि ये रोबोट ऐसी दुनिया बना सकते हैं, जहां गरीबी नहीं होगी और सब लोगों को शानदार मेडिकल सुविधा मिलेगी. ये रोबोट एक सर्जन के तौर पर भी काम कर सकेंगे. 2023 में टेस्ला इवेंट के दौरान ऑप्टिमस को पेश किया गया था और इसके बाद से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में इस रोबोट का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें यह कुंग फू सीख रहा था.
टेस्टिंग फेज में है ऑप्टिमस
2023 के बाद से कंपनी ने ऑप्टिमस पर काम तेज किया है और अब ये टेस्टिंग के फेज में पहुंच गया है. कुछ दिन पहले मस्क ने कहा था कि ऑप्टिमस पूरी तरह AI से चलता है और इसे टेली-ऑपरेट करने की जरूरत नहीं है. इसका मतलब है कि यह बिना किसी इंसान के कंट्रोल किए आराम से चल-फिर और एक्शन पर रिएक्ट कर सकता है. अगले साल की शुरुआत में इसका प्रोडक्शन प्रोटोटाइप तैयार हो जाएगा और अगले साल के अंत तक इसका मास प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
2-4 नहीं, मोबाइल में लगे होते हैं कई सेंसर, जानिए हर एक का काम