बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने NDA के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. जेपी नड्डा ने गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को बिहार के औरंगाबाद जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राजद समेत पूरे महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के विकास और इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) के विनाश के बीच की लड़ाई है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे ऐसी परजीवी पार्टी बताया, जो अपने छोटे सहयोगी दलों को समाप्त कर देती है. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी रंगदारी, जंगलराज और दबंगई की प्रतीक है. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर भी सवाल उठाया.
बिहार में राजद और कांग्रेस का शासन मतलब अराजकता और जंगलराज- नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘बिहार की जनता राजद और कांग्रेस के शासनकाल के इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ है. वह दौर अराजकता, जंगलराज और विकास की राह में रुकावटों का दौर था, जिसने बिहार को दशकों पीछे धकेल दिया. आज ये दल फिर से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब और भ्रमित होने वाली नहीं है. महागठबंधन सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए बनाया गया एक अपवित्र गठबंधन है, जो राज्य के लिए केवल विनाश लाएगा.’
VIDEO | Vaishali, Bihar: Union Minister JP Nadda addresses an election rally in Patepur.
He says, “Patepur is among the constituencies where voting will take place in the first phase on November 6. It’s an election between ‘Vikas’ and ‘Vinash’. The NDA stands for development.… pic.twitter.com/gCdkT41BzC
— Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2025
तेजस्वी के नौकरी देने के दावे पर कसा तंज
नड्डा ने तेजस्वी यादव की ओर से युवाओं को रोजगार देने और पलायन रोकने के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि राजद की ऐसी घोषणाएं भूमि के बदले नौकरी घोटाले की याद दिलाती हैं. उन्होंने राजद के इस चुनावी वादे की आलोचना की कि बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी. नड्डा ने सवाल उठाया कि इसके लिए धन कहां से आएगा और वेतन कैसे दिया जाएगा.
शाहाबुद्दी के बेटे ओसामा को टिकट देने पर RJD पर हमला
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने RJD की ओर से बाहबुली रहे दिवंगत नेता मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब को टिकट देने पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘राजद ने शाहाबुद्दीन के बेटे को मैदान में उतारा है, ऐसी पार्टी बिहार की जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? लालू की राजद रंगदारी, जंगलराज और दबंगई की प्रतीक है.’ राजद ने ओसामा शाहाब को सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन को लेकर बोले भाजपा अध्यक्ष
जेपी नड्डा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है. इस चुनाव में मुकाबला विकास और विनाश के बीच है. बिहार की जनता जंगलराज को कभी नहीं भूल सकती है. लालू प्रसाद के शासनकाल में लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा था, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति की राह पर है.’
उन्होंने कहा, ‘बहुत कम लोग जानते हैं कि मेरा जन्म पटना में हुआ था. मैंने अपने बचपन के 20 साल बिहार में बिताए. मैं अंधकार के उस युग को जानता हूं और मैं प्रकाश के इस युग को भी देखता हूं. आज, यह चुनाव स्पष्ट रूप से NDA के साथ विकास और महागठबंधन के साथ विनाश दिखाता है.’
बिहार के रेल बजट और छठ पर्व पर बोले जेपी नड्डा
नड्डा ने दावा किया कि NDA सरकार ने पिछले कुछ सालों में राज्य के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं. केंद्र सरकार ने बिहार के रेल बजट में लगभग 10 गुना वृद्धि की है. हाल में शुरू की गई 44 वंदे भारत ट्रेनों में से 26 बिहार के लिए हैं.’ उन्होंने यह भी बताया कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने इस बार विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 12,000 कर दी है.
नड्डा ने बिहार के मतदाताओं से की अपील
नड्डा ने मतदाताओं से अपील की कि वे विकास की गति को बनाए रखने के लिए NDA के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का सपना पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र विकास के लिए डबल इंजन की सरकार का रहना अपरिहार्य है.
यह भी पढ़ेंः भारत में विमानों में पावर बैंक के इस्तेमाल पर लगेगा बैन? DGCA सख्त नियम लाने की कर रहा तैयारी