महागठबंधन में मुस्लिमों की ‘अनदेखी’ पर AIMIM का तंज, ‘18% वाला दरी बिछावन मंत्री’

महागठबंधन में मुस्लिमों की ‘अनदेखी’ पर AIMIM का तंज, ‘18% वाला दरी बिछावन मंत्री’



बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के बीच सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि तेजस्वी यादव सीएम फेस होंगे जबकि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी सीएम के फेस होंगे. जैसे ही तेजस्वी यादव के साथ सहनी के नाम की घोषणा हुई तो सियासी गलियारे में बयानबाजी शुरू हो गई. बिहार से लेकर यूपी तक के नेता महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. 

यूपी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने एक्स पर एक एआई वाली तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा है. शौकत अली ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, “2% वाला उपमुख्यमंत्री, 13% वाला मुख्यमंत्री, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री, जब हम कुछ कहेंगे तो बोलेंगे अब्दुल तू चुप बैठ वरना बीजेपी आ जाएगी.”

उनके इस पोस्ट पर यूजर्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है, “इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा सर आपको, मुसलमानों को जगाने के लिए अगर आप चाहेंगे इस बार तो मुसलमान आराम से गुलामी छोड़कर आपको वोट देगा बस थोड़ा सा जोश और सही रास्ता दिखाना है बिहार के मुस्लिमों को क्योंकि मुस्लिम सब देख रहे है और समझदार है.”

ऐलान के बाद गदगद हैं मुकेश सहनी

मुकेश सहनी को लेकर सियासत भले शुरू हो गई है लेकिन वीआईपी प्रमुख गदगद हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा है, “महागठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता में हुआ ऐतिहासिक ऐलान! बिहार के अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी होंगे और उपमुख्यमंत्री पद के लिए अति पिछड़ा समाज के बेटे पर भरोसा जताने के लिए महागठबंधन के सभी साथियों का हार्दिक आभार. यह निर्णय बिहार में सामाजिक न्याय और समान प्रतिनिधित्व की नई मिसाल बनेगा. जय महागठबंधन, जय बिहार!”

बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम फेस की घोषणा तो हो गई, अब चुनावी सभाएं होंगी. इसकी तैयारी शुरू है. विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को तेजस्वी यादव के साथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी के प्रमुख महंत मिट्टू दास हाई स्कूल कटोरिया, सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा में 10 बजे सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रैयाम चीनी मील केवटी, दरभंगा में चुनावी सभा करेंगे. इसके बाद वे आनन्दपुर गंगोलिया, पारू में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने ‘उलझन’ में डाल दिया! नीतीश कुमार के CM फेस पर दिया चौंकाने वाला जवाब





Source link

Leave a Reply