स्मृति मंधाना ने ठोका तूफानी शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी; सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने में अब दूसरे नंबर पर

स्मृति मंधाना ने ठोका तूफानी शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी; सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने में अब दूसरे नंबर पर



ICC Women’s World Cup 2025 INDW Vs NZW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में आज गुरुवार, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना डी.वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में कर रही है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक ठोका और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. मंधाना ने 95 गेंदों पर 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस शानदार पारी के साथ, स्मृति महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. यह शतक उनके शानदार प्रदर्शन का एक और सबूत है और उन्होंने अपनी पारी की बदौलत टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

मंधाना ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स 

स्मृति मंधाना ने इस शानदार शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. तो आइए जानते हैं कि उन्होंने किन-किन बड़े रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाया.

14वां वनडे शतक: स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक लगाया, इसी के साथ मांधना ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13 शतक) को पीछे छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज मेग लैनिंग (15 शतक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड:  यह स्मृति का इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) को मिलाकर ये 17वां शतक है. इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों के मामले में मेग लैनिंग की बराबरी कर ली है.

विश्व कप में तीसरा शतक: स्मृति मांधना का विश्व कप 2025 में ये पहला शतक और ओवरऑल विश्व कप में का तीसरा शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है.

विश्व कप में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप: मंधाना ने अपनी ओपनिंग पार्टनर प्रतिका रावल के साथ मिलकर 212 रनों की शानदार साझेदारी की, जो महिला विश्व कप में भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.

वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के: स्मृति मांधना ने इस साल अब तक 29 छक्के जड़े हैं. उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंनें साल 2017 में 28 छक्‍के लगाए थे. 



Source link

Leave a Reply