36 चौके, 6 छक्के, भारत के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की 5 बड़ी वजह; क्या वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया?

36 चौके, 6 छक्के, भारत के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की 5 बड़ी वजह; क्या वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया?



Women’s World Cup 2025 Semi-Final: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में भारत के लिए करो या मरो की स्थिति थी. टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी था. अगर भारत ये मैच हार जाता, तब टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती. भारत की इस मुकाबले में जीत की कई बड़ी वजह रही हैं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर विपक्षी टीम के सामने खड़ा किया. इसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी इस मुकाबले में कमाल दिखाया. आइए भारत की इस जीत के 5 बड़े कारण जानते हैं.

1- भारत को मिली मजबूत ओपनिंग

भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया ओपनिंग साझेदारी रही. भारत की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के बीच 212 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. भारत की इन दोनों खिलाड़ियों ने शतक ठोके. प्रतिका ने 134 गेंदों में 122 रन बनाए. वहीं स्मृति ने 95 गेंदों में 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने ही इस मैच में 23 चौके और 6 छक्के लगा दिए.

2- जेमिमा की वापसी

जेमिमा रोड्रिगेज के बल्ले से इस विश्व कप में अब तक धमाल देखने को नहीं मिला था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में जेमिमा की वापसी देखने को मिली. स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई. भारत की इस स्टार प्लेयर ने 55 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तूफानी पारी में जेमिमा ने 11 चौके लगाए.

3- सोफी डिवाइन की विकेट

न्यूजीलैंड टीम की कप्तान सोफी डिवाइन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत थी. सोफी के बल्ले से इस विश्व कप में खूब रन आए हैं. सोफी डिवाइन ने 6 मैचों में खेली 4 पारियों में ही 66.50 की औसत से 266 रन बना दिए हैं. न्यूजीलैंड को भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने से रोकने के लिए कप्तान सोफी को जल्दी आउट करना जरूरी था. भारतीय टीम के लिए ये काम रेणुका सिंह ने किया और सोफी को 6 रन के स्कोर पर ही वापस पवेलियन भेज दिया.

4- न्यूजीलैंड के सामने गेंदबाजों का तूफान

टीम इंडिया के लिए इस अहम मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी के बाद घातक गेंदबाजी भी हुई. भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए. रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ को 2-2 विकेट मिले. वहीं स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल को 1-1 विकेट मिला. भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिरा दिए.

5- DLS Method का भारत को मिला फायदा

भारत-न्यूजीलैंड के इस मैच में बारिश ने अड़चन पैदा की. लेकिन DLS Method का फायदा भी भारत को मिला. बारिश की वजह से भारत ने इस मैच में 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए. इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने 36 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके बाद DLS Method के चलते न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने इस मुकाबले में ज्यादा विकेट नहीं गंवाए, इसके चलते न्यूजीलैंड को 300 पार का लक्ष्य मिला. इस विशाल लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम हासिल न कर सकी और 8 विकेट खोते हुए 271 रन ही बना सकती. इसी के साथ भारत ने इस मैच को 53 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

वर्ल्ड कप 2025 जीतेगी टीम इंडिया?

भारतीय टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने से अब केवल दो कदम दूर है. टीम इंडिया का लीग स्टेज में ही बांग्लादेश के साथ एक मुकाबला बाकी है, लेकिन इस मैच को जीतकर भी भारत पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर ही रहेगा. अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए सेमीफाइनल और फाइनल जीतना बाकी है.

यह भी पढ़ें

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, कितने नंबर पर हैं रोहित शर्मा? नंबर-1 पर PAK ऑलराउंडर



Source link

Leave a Reply