भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट अब तक एक भी रन नहीं बना पाए हैं. पर्थ और एडिलेड, दोनों मैचों में वह बिना खाता खोले (डक पर) आउट हुए.
विराट के करियर में यह पहला मौका है जब वह लगातार दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं. ऐसे में उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी संभावित वनडे रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तेज हैं.
अश्विन के पोस्ट से मचा हड़कंप
इन अटकलों के बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी. अश्विन ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें तिरंगे के रंग में एक ‘राइट’ का निशान (Nike-स्टाइल लोगो) नजर आ रहा था. इसके साथ उन्होंने सिर्फ तीन शब्द लिखे, “Just Leave It” यानी “अब छोड़ दो.”
बस, इतना लिखना ही काफी था कि सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. फैंस ने इस पोस्ट को विराट कोहली से जोड़ दिया, और कयास लगाए जाने लगे कि अश्विन का यह संदेश कहीं विराट को रिटायरमेंट का इशारा तो नहीं है.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) October 23, 2025
क्या सिडनी में आखिरी वनडे खेलेंगे विराट?
एडिलेड वनडे में विराट कोहली का शून्य पर आउट होना फैंस के लिए बड़ा झटका था. मैच के बाद विराट जब पवेलियन लौटे तो उन्होंने अपने ग्लव्स को हवा में उठाकर भीड़ की ओर देखा. इसी इशारे को फैंस ने ‘फेयरवेल जेस्चर’ की तरह लेना शुरू कर दिया.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि, बीसीसीआई या विराट की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
भारत को लगातार दूसरी हार
एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.