रूस ने क्यों दिखाई अमेरिका तक मार वाली परमाणु ताकत? देखें US टॉप 10
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बातचीत टल गई तो पुतिन की सेना ने दुनिया को अपनी परमाणु ताकत दिखा दी. रूस ने अमेरिका तक मार करने वाले मिसाइलों का अभ्यास किया. रूस ने समंदर और जमीन दोनों जगह से अपनी एटमी ताकत का टेस्ट किया. देखें US टॉप 10.