सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने अप्रेंटिस के 1180 पदों पर भर्ती निकाली है. खास बात यह है कि आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 24 अक्टूबर, 2025 है. यानी आपके पास मौका है अपने करियर को नई दिशा देने का. इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से जल्दी centralcoalfields.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती में कई तरह के पद शामिल हैं. इनमें ट्रेड अप्रेंटिस, फ्रेशर अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस जैसी पोस्ट हैं. हर पद के लिए ट्रेनिंग पीरियड अलग-अलग तय किया गया है, जो 1 से 2 साल के बीच रहेगा. यानी चयनित उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल अनुभव के साथ काम सीखने और भविष्य के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा.
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए योग्यता ज्यादा कठिन नहीं रखी गई है. उम्मीदवार के पास 10वीं या 12वीं की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या ITI की डिग्री भी मान्य है. यानी अगर आपने किसी टेक्निकल ट्रेड से पढ़ाई की है, तो आपके लिए यह भर्ती सुनहरा अवसर साबित हो सकती है.
उम्र सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 32 साल तय की गई है. वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी-एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट भी दी जाएगी. यानी युवा वर्ग के लिए यह एक बड़ा अवसर है कि वे कोल सेक्टर में सरकारी नौकरी पा सकें.
मिलेगी हर महीने सैलरी
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 7,000 से 9,000 रुपये तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा. यानी ट्रेनिंग के साथ-साथ कमाई का भी मौका. यह सैलरी अनुभव और ट्रेनिंग के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होगी.
ऐसे होगा चयन
- शॉर्टलिस्टिंग: आवेदन पत्र में दी गई जानकारी और योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.
- मेडिकल एग्जाम: अंत में उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी.
आवेदन की प्रक्रिया
- उम्मीदवार सबसे पहले NAPS या NATS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट – centralcoalfields.in पर जाएं.
- “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- अब आवेदन फॉर्म में अपनी सभी जानकारी ध्यान से भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- सब्मिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
- आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़ में निकली कई पदों पर वैकेंसी, एक क्लिक में पढ़ लें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI