Shahrukh Khan’s fan gets irritated after Prabhas is called India’s biggest superstar | प्रभास को इंडिया बिगेस्ट सुपरस्टार बताने पर शाहरुख फैन चिढ़े: स्पिरिट के ऑडियो प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी, SRK फैंस बोले- अच्छी कोशिश

Shahrukh Khan’s fan gets irritated after Prabhas is called India’s biggest superstar | प्रभास को इंडिया बिगेस्ट सुपरस्टार बताने पर शाहरुख फैन चिढ़े: स्पिरिट के ऑडियो प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी, SRK फैंस बोले- अच्छी कोशिश


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन के मौके पर ‘स्पिरिट’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक्टर के फैंस को एक खास तोहफा दिया। उन्होंने प्रभास के फैंस के लिए फिल्म ‘स्पिरिट’ एक स्पेशल ऑडियो प्रोमो रिलीज किया।

इस प्रोमो में डायलॉग के साथ फिल्म से जुड़े एक्टर्स को इंट्रोड्यूस किया गया। प्रभास का इंट्रोडक्शन इंडिया के बिगेस्ट सुपरस्टार के रूप में किया गया। ऐसे में प्रभास के फैंस इस बात पर काफी खुश हो रहे हैं। हालांकि, संदीप रेड्डी के इस घोषणा से सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।

सोशल मीडिया यूजर्स इसे सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार का अपमान मान रहे हैं। ऐसे में दोनों के फैंस प्रभास के फैंस से सोशल मीडिया पर भिड़ गए।

शाहरुख के एक फैन ने एक्स पर लिखा- ‘भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार? अच्छी कोशिश है, लेकिन मुंबई से लेकर मोरक्को तक दिलों पर राज करने वाला सिर्फ एक ही बादशाह है – SRK।’ एक अन्‍य फैन ने लिखा- ‘लगेसी का ऐलान पोस्टर बनाकर नहीं होता, यह दशकों के जादू, चार्म और ग्लोबल प्यार से पाया जाता है।’

एक और शाहरुख फैन ने लिखा- ‘प्रभास से कोई बैर नहीं है, उनका कोई अनादर नहीं, लेकिन ‘भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार’? क्‍या सच में?’ वहीं, एक यूजर ने आर्यन खान के हाल ही में आई सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का एक मीम शेयर किया, जिसमें मनोज पाहवा कहते दिख रहे हैं- ‘घंटे का सुपरस्टार।’

हालांकि, तेलुगु स्टार के कई फैंस को लगा कि संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें सही टैग दिया है। उनके एक फैन ने लिखा- ‘प्रभास वाकई भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं! उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। वे निर्देशकों के साथ मिलकर उनके असाधारण विजन को साकार कर सकें।’ एक अन्य फैन ने लिखा- ‘बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस बात का सबूत है कि वांगा यह सही हैं।’

शाहरुख और प्रभास की पिछली कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार साल 2023 में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ में देखा गया था। उनकी ये तीन ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। इनमें से दो फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

वहीं, प्रभास ने ‘बाहुबली’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद ‘साहो’, ‘राधे श्याम’, ‘सलार’, ‘आदि पुरुष’ जैसी फिल्में कीं। हालांकि, प्रभास की ये सारी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply