‘अगर ऐसी घटना हो जाएगी तो…’, हत्या की धमकी पर RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला का बड़ा बयान

‘अगर ऐसी घटना हो जाएगी तो…’, हत्या की धमकी पर RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला का बड़ा बयान



बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और आरजेडी की लालगंज (वैशाली) सीट से उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को बीते बुधवार (22 अक्टूबर, 2025) को हत्या की धमकी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. अब शिवानी शुक्ला की इस पर प्रतिक्रिया आई है. बीते गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को शिवानी शुक्ला ने कहा कि जो धमकी देते हैं वह डरपोक होते हैं. धमकी मिली है कि हम घटारो जाएंगे तो मर्डर हो जाएगा. अगर ऐसी घटना हो जाएगी तो मुझे खुशी होगी. 

शिवानी ने कहा, “हमको डर नहीं लगता है… जैसे एक बच्चा चलता है तो उसको पता होता है कि हम गिर जाएंगे… बच्चों को डर नहीं लगता है तो मैं भी वैसी ही हूं. पुलिस ने संज्ञान लिया है.”

‘शिवानी ने किसी का क्या बिगाड़ा है’

इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला ने कहा, “शिवानी ने किसी का क्या बिगाड़ा है? लंदन में पढ़ाई की, एडवोकेट है, शादी भी कर चुकी हूं. वह मेरे लिए आई थी, लेकिन लालू-राबड़ी जी ने भरोसा जताया है. युवा है, कुछ नया इतिहास रचेगी.” 

पत्नी अनु शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने मुझे कहा कि कंट्रोल रूम में धमकी मिली है कि शिवानी शुक्ला घटारो जाएगी तो गोली मार दी जाएगी. कंट्रोल रूम के बाद करताहा थाना प्रभारी को भी फोन आया कि शिवानी शुक्ला घटारो पहुंचेगी तो गोली मार दी जाएगी. 

अभी जेल में बंद हैं मुन्ना शुक्ला

बता दें कि बाहुबली मुन्ना शुक्ला जेल में बंद हैं. इस बीच उनकी बेटी शिवानी शुक्ला आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. शिवानी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से बीजेपी ने संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. दोनों तरफ से लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस सीट पर पहले चरण में वोटिंग होनी है. देखना होगा कि किसका जलवा रहता है.

यह भी पढ़ें- बाहुबली की बेटी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी, लालगंज से RJD की हैं उम्मीदवार



Source link

Leave a Reply