तेजस्वी यादव की चुनौती का PM मोदी ने दिया जवाब, नीतीश कुमार को लेकर मंच से कर दिया ये बड़ा ऐलान

तेजस्वी यादव की चुनौती का PM मोदी ने दिया जवाब, नीतीश कुमार को लेकर मंच से कर दिया ये बड़ा ऐलान


Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में उतर गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य विधानसभा चुनाव में पिछले सभी चुनावी रिकॉर्ड तोड़ देगा. उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार के लोकप्रिय उपनाम ‘सुशासन बाबू’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘पूरा बिहार कह रहा है- ‘फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार.’

पीएम मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका नेतृत्व ऐसे लोग कर रहे हैं जो जमानत पर छूटे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोग उन लोगों पर भरोसा नहीं कर सकते जो जमानत पर छूटे हुए लोग हैं. तेजस्वी यादव का नाम उनके पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ नौकरी के लिए जमीन घोटाले में आया हुआ है.’ उन्होंने कहा कि NDA सरकार का जोर बिहार में निवेश बढ़ाने पर है.

समस्तीपुर से पीएम मोदी ने शुरू किया चुनावी प्रचार

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को राज्य के समस्तीपुर जिले में अपनी पहली चुनावी रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी से अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाने को कहा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘जब सभी लोगों के पास ऐसे आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, तो लालटेन की कोई जरूरत नहीं है.’

पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार की प्रशंसा

जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया, ‘वह (कुमार) 2005 में सत्ता में आए, लेकिन उनके कार्यकाल का लगभग एक दशक, केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के कारण बाधित रहा, जिसे राजद की ओर से लगातार ब्लैकमेल किया गया कि अगर बिहार में NDA सरकार को सहयोग दिया गया तो RJD समर्थन वापस ले लेगा.’

विपक्षी कांग्रेस और राजद पर पीएम ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले 11 सालों में बिहार को दी गई केंद्रीय सहायता, पूर्ववर्ती सरकार से प्राप्त सहायता की तुलना में तीन गुना अधिक है. राज्य ने प्रगति की है. अब यह मछली निर्यात कर रहा है, जो उन दिनों की तुलना में बड़ा बदलाव है जब यह अपनी आवश्यकताओं के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर था. मखाने की पहुंच दूर-दूर तक के बाजारों तक है, जो बिहार का एक प्रसिद्ध उत्पाद है.’

पीएम मोदी ने परोक्ष तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और RJD की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के चुनाव चिह्न की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अगर बिहार में जंगलराज रहता तो यह सब संभव नहीं होता. क्या आपको याद नहीं है कि एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रत्येक रुपये में से केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं. उक्त पैसा खूनी पंजे की ओर से हड़प लिया जाता था.’

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में दिया नया नारा

इस दौरान पीएम मोदी ने ‘नयी रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर जब आएगी राजग सरकार’ का एक नया नारा भी दिया. उन्होंने कहा, ‘बिहार जंगलराज को दूर रखेगा और सुशासन के लिए वोट देगा. राजद और कांग्रेस घोटालों में लिप्त होते हैं, उनके नेता जमानत पर बाहर हैं और अब वे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जननायक की उपाधि चुराने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार आर्यभट्ट जैसी प्रतिभा की भूमि है और यहां के लोग राजद-कांग्रेस गठबंधन पर भरोसा नहीं कर सकते, जिसने कानून के शासन को नष्ट किया था.’

यह भी पढे़ंः ‘सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो…’, सिवान में लालू परिवार पर बरसे अमित शाह, बोले- ओसामा को जीतने नहीं देंगे



Source link

Leave a Reply