Varun Dhawan’s first look from ‘Border 2’ released | ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक आया सामने: आर्मी यूनिफॉर्म में बंदूक लिए दमदार अंदाज में दिखे एक्टर

Varun Dhawan’s first look from ‘Border 2’ released | ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक आया सामने: आर्मी यूनिफॉर्म में बंदूक लिए दमदार अंदाज में दिखे एक्टर


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सनी देओल के पोस्टर के बाद अब फिल्म बॉर्डर 2 का नया पोस्टर सामने आया है। इस बार फिल्म के मेकर्स टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने वरुण धवन का पहला लुक रिलीज किया है। इसमें उनका एक बिल्कुल अलग और दमदार अंदाज देखने को मिला है।

पोस्टर में वरुण एक इंडियन सोल्जर के रूप में नजर आ रहे हैं। वह आर्मी यूनिफॉर्म में बंदूक पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे पर एग्रेशन और जज्बा साफ दिखता है। यह लुक उनके किरदार की बहादुरी और जोश को दिखाता है।

इस पहले स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था। पोस्टर में सनी देओल को उनके सबसे आइकोनिक और युद्ध-सीखे अवतार में देखा गया था। सेना की वर्दी में सनी अपने हाथ में बाजूका लिए दिख रहे थे। उनके चेहरे पर देशभक्ति और जिम्मेदारी का भाव साफ नजर आया। पोस्टर ने सनी की पहली फिल्म ‘बॉर्डर’ की याद दिलाई थी।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर हैं।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर हैं।

फिल्म की रिलीज की तारीख शुरू में 22 जनवरी, 2026 बताई गई थी, लेकिन अब यह सामने आया है कि बॉर्डर 2 अगले साल रिपब्लिक डे वीकेंड पर 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2 का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply