रेप कर नाली में फेंका, गाल पर दांतों के निशान… बंगाल में 4 साल की बच्ची को अगवा कर की दरिंदगी – Bengal 4 year girl kidnapped and raped Found naked in drain lcly

रेप कर नाली में फेंका, गाल पर दांतों के निशान… बंगाल में 4 साल की बच्ची को अगवा कर की दरिंदगी – Bengal 4 year girl kidnapped and raped Found naked in drain lcly


पश्चिम बंगाल के हुगली में एक 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बच्ची जब अपने माता-पिता के साथ सो रही थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया और फिर उसके साथ रेप किया गया व नाले में फेंक दिया गया.

पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को तारकेश्वर रेलवे स्टेशन परिसर के पास हुई, जहां बच्ची का परिवार शरण लिए हुए था. बाद में दर्ज कराई गई शिकायत में परिवार ने आरोप लगाया कि बच्ची को सोते समय मच्छरदानी के नीचे से उठाया गया. इसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसे नाले में फेंक दिया गया. बच्ची के गाल पर दांत के निशान भी मिले हैं.

(इनपुट- तपस सेन गुप्ता)
 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply