Stock Market Alert: ‘मुनाफे में छिपा है बड़ा रिस्‍क…’ 2008 में मंदी की भविष्‍यवाणी करने वाले शख्‍स ने फिर किया अलर्ट – Man who predict 2008 crash warns again on Stock Market over tech profit tutd

Stock Market Alert: ‘मुनाफे में छिपा है बड़ा रिस्‍क…’ 2008 में मंदी की भविष्‍यवाणी करने वाले शख्‍स ने फिर किया अलर्ट – Man who predict 2008 crash warns again on Stock Market over tech profit tutd


ग्‍लोबल स्‍तर पर शेयर मार्केट में रिस्‍क को लेकर एक बड़ी चेतावनी आई है. ये अलर्ट टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर्स की कंपनियों के भारी मुनाफा के रिपोर्ट पर आई है. माइकल बरी ने चेतावनी दी है कि कंपनियों का मुनाफा गंभीर संदेह पैदा कर रहा है. उनका कहना है कि बढ़ती कमाई और AI पर लगातार खर्च से बिग टेक में बाजार का भरोसा बढ़ा है, लेकिन इनकी कमाई में बड़ा रिस्‍क दिखाई दे रहा है. 

दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टर माइकल बरी ने 2008 के हाउसिंग पतन की भविष्यवाणी की थी और एक बार फिर उन्‍होंने मंदी की चेतावनी दी है, लेकिन इस बार लोन और हाउसिंग को लेकर नहीं, बल्कि अकाउंटिंग को लेकर चेतावनी दी गई है. 

दिग्‍गज निवेशक ने क्‍या दी चेतावनी? 
हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बरी ने मेटा और अल्‍फाबेट जैसी कंपनियों के कदम की ओर इशारा किया, जो एक छोटी लेकिन प्रभावशाली चेतावनी दिख रही है. उन्‍होंने कहा कि सर्वर, चिप्स और अन्य AI इंफ्रास्ट्रक्चर के नुकसान को लंबा करके, ये कंपनियां नॉन-कैश खर्चों को कम कर रही हैं, जो नेट इनकम पर असर डालते हैं. इसका मतलब है कि कैश फ्लो में कोई वास्तविक वृद्धि किए बिना, कागज पर ज्‍यादा मुनाफा दिखाना.

उन्‍होंने कहाकि ये अवैध नहीं हैं, लेकिन ये संचालन की वास्तविक लागत को छिपाता है. उन्होंने हाल ही में इक्विटी और एक्‍सचेंज कमीशन के साथ अपने फंड का रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल कर दिया, जिससे उनकी आलोचना और भी पेचीदा हो गई.

मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और अल्‍फाबेट ने ऐसा क्‍या किया? 
मेटा का अनुमान है कि अब उसके कंप्यूटिंग उपकरण चार साल से बढ़कर साढ़े पांच साल तक चलेंगे. इस बदलाव ने अकेले ही 2025 के डिप्रसिएशएन एक्‍सपेंस को लगभग तीन अरब डॉलर कम कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट ने भी यही किया है और अपने हार्डवेयर की उपयोगिता बढ़ाने का दावा किया है. इसका असर काफी महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि खर्च कम हुआ, मुनाफा बढ़ा और निवेशकों ने पैसे लगाकर खुशी मनाई है.

हालांकि अमेजन ने इसके उलट रास्‍ता अपनाया और च‍िप अपग्रेड की तेज गति का हवाला देते हुए अपने सर्वर की लाइफ 6 साल से घटाकर साल कर दी. अमेरिप्राइज फाइनेंशियल के मुख्य मार्केट रणनीतिकार एंथनी सैग्लिम्बेन ने कहा कि AI का प्रचार एक ऐसे दौर में पहुंच रहा है जहां उसे आर्थिक रूप से खुद को साबित करना होगा. निवेशक कठिन सवाल पूछ रहे हैं.

तेजी से बढ़ रहा कैपिटल एक्‍सपेंडेचर
कैपिटल एक्‍सपेंडेचर तेजी से बढ़ रहे हैं. मेटा, अल्फाबेट, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अगले बारह महीनों में AI इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 460 अरब डॉलर से ज्‍यादा खर्च करने की उम्मीद है. इसका ज्‍यादातर हिस्सा ऐसे उपकरणों पर खर्च होगा जिनका मूल्य जल्दी कम हो जाता है.नए कदम के बाद भी खर्च बढ़ रहा है. अल्फाबेट, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने पिछली तिमाही में बाईस अरब डॉलर का नुकसान दर्ज किया, जो एक साल पहले दस अरब डॉलर था. अगले साल इसी समय तक यह आंकड़ा तीस अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.

कई एक्‍सपर्टस को अब भी है उम्‍मीद
फिर भी तीसरी तिमाही की कमाई उम्मीदों से बेहतर रही. मैग्निफिसेंट सेवन की मुनाफे में 27 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो पहले के अनुमानों से लगभग दोगुनी है. कुछ एक्‍सपर्ट्स अभी भी आशावादी हैं. उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्टीफन ग्लेसर जैसे अन्य विश्लेषकों का कहना है कि जोखिम वास्तविक है. उन्होंने कहा कि अगर एआई के मुनाफे में तेजी नहीं आती, तो तगड़ा नुकसान होगा.
 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply