Imran Khan on the big screen after 10 years | 10 साल के बाद बड़े पर्दे पर इमरान खान: भूमि पेडनेकर के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर, कहा- वापसी की वजह पैसा और स्टारडम नहीं

Imran Khan on the big screen after 10 years | 10 साल के बाद बड़े पर्दे पर इमरान खान: भूमि पेडनेकर के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर, कहा- वापसी की वजह पैसा और स्टारडम नहीं


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर इमरान खान लगभग 10 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इमरान खान ने पिछले कुछ सालों में फिल्मों से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वे फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने कहा कि फिल्मों में उनकी वापसी की वजह पैसा और स्टारडम नहीं है।

इमरान खान की आखिरी फिल्म 2015 में रिलीज हुई ‘कट्टी बट्टी’ थी, जिसमें उन्होंने कंगना रनोट के साथ काम किया था। इसके बाद इमरान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और अब लगभग 10 साल बाद वह निर्देशक दानिश असलम की नई फिल्म वापसी कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, जिसमें इमरान के साथ भूमि पेडनेकर की लीड भूमिका में होगी हैं। दानिश असलम के साथ इमरान पहले फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ में काम कर चुके हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इमरान खान ने कहा कि वे न तो पैसे की वजह से वापसी कर रहे हैं और न ही स्टारडम के लिए। उनका मकसद अपनी कला को आगे बढ़ाना और दर्शकों से जुड़ना है। अभिनय उनके लिए एक जुनून है, जिससे वे कभी दूर नहीं रहना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलने से ज्यादा जरूरी हुनर और मेहनत से तरक्की पाना है, जो वे इस मौके पर साबित करना चाहते हैं।

इमरान खान ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी, जिसने उन्हें युवा वर्ग का स्टार बना दिया। उनकी कई फिल्मों ने उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उनकी एक्टिंग की काबिलियत को हमेशा सराहा गया। इसके बाद वे कुछ सालों के लिए फिल्मों से दूर रहे, जिसमें पारिवारिक जिंदगी और बच्चे के साथ समय बिताना शामिल था। अब वे अपनी निजी जिंदगी से संतुष्ट होकर फिर से अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं।



Source link

Leave a Reply