क्रिकेट एशिया कप का 17वां सस्करण जारी है, कुल 8 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. दोनों 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी. यहां हम आपको सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की कुल नेट वर्थ के बारे में बता रहे हैं. जानिए दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है.
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, जो अपने खिलाड़ियों को हर सुविधाएं देता है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले प्लेयर्स को साल के करोड़ो रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं, प्रति मैच फीस अलग होती है. ताजा कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव ‘बी’ केटेगरी में शामिल हैं. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति का हाल किसी से नहीं छिपा.
सूर्यकुमार यादव की कमाई का स्त्रोत
सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, प्रति मैच फीस, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड के विज्ञापनों से कमाई करते हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए सूर्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें साल के 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. प्रति मैच फीस भारत में निम्नलिखित है.
- प्रति टेस्ट मैच: 15 लाख रुपये
- प्रति वनडे मैच: 6 लाख रुपये
- प्रति टी20 मैच: 3 लाख रुपये
मेंसवर्ल्ड वेबसाइट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव एक विज्ञापन के करीब 60 से 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं. वह कई कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं, जिनसे उनकी करोड़ों रुपये की कमाई होती है.
सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ कितनी है?
मेंसवर्ल्डइंडिया वेबसाइट के मुताबिक भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कुल नेटवर्थ करीब 65 करोड़ रुपये हैं.
सलमान अली आगा की कुल नेटवर्थ कितनी है?
31 वर्षीय सलमान अली आगा ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है, उन्हें रिजवान को हटाकर टी20 टीम की कमान सौंपी गई. सलमान अली इंटरनेशनल क्रिकेट के आलावा पीसीएल और लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं. वैसे सलमान अली आगा की नेटवर्थ भी कम नहीं है.
क्रिकटुडे की रिपोर्ट के अनुसार सलमान अली आगा की कुल नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर के करीब है. भारतीय मुद्रा में बदलें तो ये राशि 44 करोड़ रुपये से अधिक है.
सूर्यकुमार और सलमान आगा की नेटवर्थ में कितना अंतर है?
सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ सलमान अली आगा की तुलना में 20 करोड़ रुपये अधिक है.
सूर्यकुमार यादव या सलमान अली, कौन बेहतर कप्तान?
सूर्यकुमार यादव अभी तक 23 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से टीम ने 18 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं. बतौर कप्तान सूर्या का जीत प्रतिशत 78.26 का है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी अभी तक 23 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 13 मैच जीते हैं और 10 हारे हैं. इस आधार पर कह सकते हैं कि कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव सलमान अली से बेहतर हैं.