Rohit Sharma On ODI Retirement: रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही हैं. भारत के खिलाड़ी ने जब से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है, तब से ही वनडे से भी संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई है, लेकिन अब रोहित शर्मा ने इन सभी अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और वे फिर एक बार टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं.
रोहित शर्मा का संन्यास पर बड़ा ऐलान
भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिटमैन नेट में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं कि ‘मैं फिर से यहां हूं और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है’. रोहित शर्मा के इस स्टेटमेंट से साफ है कि वो वनडे क्रिकेट छोड़कर अभी कहीं नहीं जा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करने से एक दिन पहले 10 सितंबर को बैटिंग पैड पहनते हुए भी फोटो शेयर किया था. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं 7 मई को इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया. लेकिन रोहित शर्मा अब भारत की अगली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं. इस सीरीज के शुरू होने अभी में एक महीने से भी ज्यादा का समय है, लेकिन इससे पहले ही रोहित ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा.
यह भी पढ़ें
ये बाबर आजम वाली टीम नहीं है, भारत-पाक एशिया कप मैच से पहले सलमान आगा के बड़े-बड़े दावे