एशिया कप में हार्दिक पांड्या अपने हेयरस्टाइल (Hardik Pandya New Hairstyle) के लिए ही नहीं, बल्कि बहुत महंगी घड़ी के लिए भी चर्चा में आ गए हैं. ट्रेनिंग सेशन से ली गई उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. इन तस्वीरों को लेकर अलग-अलग तरह के कमेन्ट किए जा रहे हैं, जिससे लोगों के मन में सवाल जरूर आया होगा कि क्या हार्दिक वाकई में 20 करोड़ रुपये (Hardik Pandya Watch Price) की घड़ी पहनकर खेल रहे हैं.
जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की कलाई पर जो घड़ी बंधी है, वो रिचर्ड मिल कंपनी की घड़ी है जिसे लक्जरी घड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है. हार्दिक ने जो घड़ी पहनी है, वो ‘Richard Mille RM 27-04’ मॉडल है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है. ये एशिया कप 2025 की प्राइज मनी से 8 गुना ज्यादा है. बताया जाता है कि ऐसी दुनिया में सिर्फ 50 घड़ी हैं, जो इसे बहुत अनमोल और खास वस्तु बनाती है.
ये पहली बार नहीं है जब हार्दिक पांड्या अपनी लक्जरी घड़ी के लिए चर्चा में आए हैं. इसी साल उन्हें ‘Richard Mille RM 27-02’ पहने देखा गया था, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है.
हार्दिक पांड्या के निशाने पर एशिया कप के कई रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या के निशाने पर एशिया कप के कई सारे रिकॉर्ड है. वो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का भी साबित हो सकते हैं. हार्दिक टी20 करियर में 2,000 रन पूरे करने से सिर्फ 188 रन दूर हैं. वहीं हार्दिक के नाम टी20 करियर में 94 विकेट हैं और 6 बल्लेबाजों को आउट करते ही वो 100-विकेट क्लब में शामिल हो जाएंगे.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होना है. हार्दिक को खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में गेंदबाजी करना बहुत पसंद है. वो अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अचानक रिटायरमेंट लेकर चौंकाया