CEO के बाद इंडिगो के चेयरमैन ने मांगी माफी, कहा- इस दिक्कत की जड़ तक जाएंगे – Indigo Crisis Chairman Vikram Singh Mehta say sorry flight cancellation ntc

CEO के बाद इंडिगो के चेयरमैन ने मांगी माफी, कहा- इस दिक्कत की जड़ तक जाएंगे – Indigo Crisis Chairman Vikram Singh Mehta say sorry flight cancellation ntc


देश में जारी इंडिगो संकट के बीच चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर माफी मांगी है. इससे पहले इंडिगो के सीईओ ने भी इस संकट को लेकर माफी मांगी थी.

इंडिगो के चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने बुधवार को सार्वजनिक माफी मांगी. उनकी यह माफी पिछले एक हफ्ते से जारी इंडिगो संकट से फैली अस्थिरता के बीच आई है. उन्होंने माफीनामे के साथ ही उन आरोपों को भी सिरे से खारिज किया कि एयरलाइन ने नए नियमों को दरकिनार करने के लिए जानबूझकर यह संकट पैदा किया.

उन्होंने आठ मिनट के वीडियो संदेश में कहा कि तीन दिसंबर से बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को निराश किया है.  साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि एयरलाइन की सेवाएं उम्मीद  से पहले ही सामान्य हो गई है.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply