Ganesh Ketu Connection: गणेश जी और केतु दोनों के बीच ऐसा क्या संबंध है, जिसका हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. हम सभी जानते हैं कि केतु एक सिरहीन क्रूर ग्रह और गणेश जी हाथी के सिर वाले देवता हैं. दोनों के बीच एक गहरा बंधन छिपा हुआ है, जिसके बारे में पता लगाने पर यह हमारा भाग्य खोल सकता है.
भगवान गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय योग्य हैं. पुराणों के अनुसार, जब शिवजी ने अपने पुत्र को हाथी का सिर लगाकर पुनर्जीवित किया, तो उन्होंने गणेश जी को आशीर्वाद देते हुए कहा, ‘अब से कोई भी पूजा, कोई भी अनुष्ठान, कोई भी यात्रा तुम्हारा नाम लिए बिना कभी शुरू नहीं होगी’.
यही वजह है कि, गणेश जी को हर शुभ काम से पहले पूजा जाता है, ताकि काम में सफलता सुनिश्चित हो सकें.
केतु की चक्रव्यूह की चाबी गणेश जी के पास
लेकिन गणेश जी से जुड़ा एक रहस्य और भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही बात करते हैं. गणेश जी विघ्नहर्ता होने के साथ केतु के कर्म चक्रव्यूह की चाबी भी उनके पास है. यही कारण है कि, किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले गणेश का आह्वान किसी चमत्कार से कम नहीं है.
गणेश और केतु का रहस्य
गणेश जी और केतु दोनों में एक विशेष समानत है, वे सिरविहीन है. गणेश जी का सिर शिव भगवान द्वारा काट दिया गया था और बाद में उन्हें हाथी का सिर लगाया गया. वही केतु को भी बिना सिर केवल धड़ के रूप में दर्शाया जाता है.
यह विचार एक शाश्वत सत्य को उजागर करता है. ज्ञान के उदय से पहले अंहकार का पतन होना जरूरी है. दोनों ही हमें याद दिलाते हैं कि असली शक्ति समर्पण के बाद ही आती है.
केतु रिश्तों को तोड़ता है
जीवन में जब भी केतु बाधाओं का दरवाजा बंद करता है तो गणेश जी उसे खोलने के लिए चाबी अपने साथ रखते हैं. जहां केतु बंधन तोड़ने का काम करता है, वही गणेश जी रिश्तों को बचाने के लिए अवसरों का पुल बनाते हैं.
गणेश जी का स्वभाव कठोर नहीं, बल्कि एक बच्चे की तरह है, जो मिठाइयों के शौकीन हैं, और उन्हें प्यार से बुलाने पर वो फौरन प्रतिक्रिया देते हैं. उनकी उपस्थिति हमें ये याद दिलाती है कि ब्रह्मांड हमारे खिलाफ नहीं, बल्कि हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों में रहने की कला सिखाती है.
गणेश जी की कृपा पाने और केतु की चुनौतियों को कम करने के उपाय |
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उनका मनपसंद भोग- लड्डू, मोदक और दूर्वा अर्पित करें. |
गणेश जी का आशीर्वाद पाने के लिए “ओम गं गणपतये नमः” का जाप करते हुए 3, 7 या 11 जैसी विषम संख्या में माला बनाएं. |
हर रुकावट को दूर करने के लिए ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौम गं गणपतये वर वरदा सर्व जन्म्मे वशमानाय स्वाहा” मंत्र का जाप करें. |
केतु के प्रभाव को शांत करने के लिए “ओम कें केतवे नमः” मंत्र का जाप करें. |
दूसरों की सेवा करना से जीवन मंगलमय होता है. |
काले और सफेद कंबल, छाते या केले दान करें और आवारा कुत्तों को खाना खिलाएँ. जब आप किसी और की बाधाएं दूर करते हैं, तो गणेश जी आपकी बाधा को दूर करते हैं. |
केतु जातक की बार-बार परीक्षा लेता है और गणेश जी उसे पास कर देते हैं. याद रखें गणेश जी केवल विघ्नहर्ता ही नहीं, वे केतु के स्वामी भी हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.