TV actor Anuj Sachdev attacked in his society, video | टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला: सोसाइटी में रहनेवाले शख्स ने जान से मारने की धमकी भी दी, वीडियो में रिकॉर्ड हुई मारपीट

TV actor Anuj Sachdev attacked in his society, video | टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला: सोसाइटी में रहनेवाले शख्स ने जान से मारने की धमकी भी दी, वीडियो में रिकॉर्ड हुई मारपीट


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये रिश्ता क्या कहलाता है, स्वरागिनी, साथ निभाना साथिया जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुके एक्टर अनुज सचदेवा पर रविवार शाम हमला हो गया। एक्टर ने खुद इस मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर बताया है कि उन पर सोसाइटी के रहनेवाले एक शख्स ने हमला किया है।

अनुज सचदेवा ने रविवार को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक शख्स उन्हें भद्दी गालियां देते हुए डंडे से पीटता नजर आ रहा है। वीडियो में सुनाई दे रहे ऑडियो के अनुसार, ये विवाद कुत्तों की वजह से हुआ है। वीडियो में खून से लथपथ एक्टर ने कहा है, इस आदमी ने मुझे मारने की कोशिश की है। इस दौरान भी वो शख्स लगातार उन्हें गालियां दे रहा है।

वीडियो की शुरुआत में हमला करने वाले शख्स को ये कहते सुना जा सकता है, ‘कुत्ते से कटवाएगा’। इसके जवाब में अनुज कहते हैं, ‘कुत्ते से नहीं कटवाया’।

वीडियो पोस्ट करते हुए अनुज ने लिखा है,

QuoteImage

मैं यह सबूत यहां पोस्ट कर रहा हूं, इससे पहले कि यह व्यक्ति मुझे या मेरी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे। इस व्यक्ति ने सोसाइटी में गलत जगह गाड़ी पार्क करने को लेकर मेरे कुत्ते और मुझ पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना हार्मनी मॉल रेसिडेंसी, गोरेगांव (पश्चिम) में हुई। यह व्यक्ति ए विंग, फ्लैट नंबर 602 का रहने वाला है। कृपया इसे उन लोगों के साथ साझा करें जो इस पर कार्रवाई कर सकते हैं। मेरे सिर से खून बह रहा है।

QuoteImage

सेलेब्स कर रहे हैं शिकायत की मांग

अनुज सचदेवा द्वारा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से ही कई सेलेब्स कमेंट कर शिकायत किए जाने की मांग कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नौहीद, ईला अरुण की बेटी इशिता अरुण, किश्वर मर्चेंट समेत कई सेलेब्स ने चिंता जाहिर की है, वहीं कई सेलेब्स वीडियो में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए स्ट्रिक्ट एक्शन लिए जाने की मांग कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply