Jhajjar’s Nitin Dhankhar shines in Pro Kabaddi Match Sports Update | प्रो कबड्‌डी में छाया झज्जर का नीतिन धनखड़: पहले 6 मैचों में 5 सुपर 10 रेड, पॉइंट में टॉप 5 रेडर में शामिल, एक करोड़ का कांट्रेक्ट – Jhajjar News

Jhajjar’s Nitin Dhankhar shines in Pro Kabaddi Match Sports Update | प्रो कबड्‌डी में छाया झज्जर का नीतिन धनखड़: पहले 6 मैचों में 5 सुपर 10 रेड, पॉइंट में टॉप 5 रेडर में शामिल, एक करोड़ का कांट्रेक्ट – Jhajjar News


मैच में रेड डालते हुए नीतिन धनखड़।

झज्जर जिले के गांव कलोई का रहने वाला नीतिन धनखड़ प्रो कबड्‌डी में जयपुर की टीम की ओर से रेडर के रूप में खेल रहा है और लगातार 6 मैचों में अब तक 5 सुपर 10 रेड लगा चुका है। जयपुर की टीम में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल नीतिन धनखड़ को एक करोड़ से भी अधिक

.

नीतिन इससे पहले लगातार दो सीजन में बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलने के बाद इस बार नीतिन धनखड़ ने जयपुर टीम में शामिल हुआ और अपने कबड्‌डी के हुनर से हर किसी को परास्त करते जा रहे हैं। इस सीजन में झज्जर के नीतिन ने कबड्‌डी के मैदान में रेडर के रूप में धूम मचा रखी है और रेड पॉइंट में वे टॉप 5 रेडर की श्रेणी में चल रहे हैं।

नीतिन धनखड़ का मैच के दौरान का फोटो।

नीतिन धनखड़ का मैच के दौरान का फोटो।

14 साल की उम्र में कबड्‌डी के मैदान में उतरा

प्रो कबड्‌डी मैचों में अपनी छाप छोड़ रहे झज्जर के नीतिन धनखड़ रेडर हैं। जिन्होंने एक साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। नीतिन के पिता आर्मी में थे, और जब नीतिन एक साल का था तब ड्यूटी के दौरान ही एक एक्सीडेंट में उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उसके बाद से मां ने ही उसे पाल पोस कर बड़ा किया और कबड्‌डी प्लेयर बनाया। झज्जर जिले के गांव कलोई का रहने वाला नीतिन 14-15 साल की उम्र में कबड्‌डी के मैदान में उतरा था और पिछले तीन सालों से प्रो कबड्‌डी की प्रतियोगिताओं का हिस्सा भी रहा है।

अब तक 5 सुपर 10 रेड लगा चुका

नीतिन के ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में मेडल आने के बाद वह पिछले दो सीजन बंगाल वॉरियर्स के लिए खेला है और अबकी बार उसे जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से कांट्रेक्ट मिला हुआ है। नीतिन धनखड़ महंगे प्लेयरों की सूची में शामिल होने वाले खिलाड़ी हैं। जयपुर की ओर से उसे खेलने के लिए एक करोड़ रुपए से भी अधिक का कांट्रेक्ट मिला हुआ है। नीतिन ने इस सीजन में सबकी नींद उड़ा रखी है, जयपुर की टीम के लिए अब तक वह 6 मैचों में 5 सुपर 10 रेड कर चुका है और एक मैच में एक रेड पॉइंट से सुपर रह गया था। हालांकि जयपुर की टीम अब तक 6 मैचों में से 3 मैच ही जीत पाई है।

प्रो कबड्‌डी में बीती रात हुए यूपी के मैच में रेड डालते नीतिन धनखड़।

प्रो कबड्‌डी में बीती रात हुए यूपी के मैच में रेड डालते नीतिन धनखड़।

बीती रात यूपी योद्धा को हराया

प्रो कबड्‌डी में जयपुर टीम आज 6वें स्थान पर है जो कि बीती रात शनिवार को यूपी को हराने के बाद उनकी टीम के 6 पॉइंट हुए हैं। वहीं नीतिन धनखड़ 14 साल की उम्र में ही कबड्‌डी खेलने लगा था। गांव के अखाड़े से लेकर प्रो कबड्‌डी तक का सफर बड़ा ही कठिन रहा है। पिता जसबीर सिंह के जाने के बाद उसकी सरोज ने ही उसे पाल पोस कर बड़ा किया।

22 साल बाद दिलाया था हरियाणा को गोल्ड

नीतिन धनखड़ प्रो कबड्‌डी में आने से पहले हरियाणा के लिए बड़ा मुकाम हासिल कर चुका है। उसने लगातार कबड्‌डी में रेडर के रूप में अपना वर्चस्व लहराया है। इससे पहले वह नेशनल कबड्‌डी मैचों में हरियाणा की ओर से खेल चुका है और हरियाणा के नाम गोल्ड मेडल करा चुका है। हरियाणा की टीम के लिए खेलते हुए नीतिन धनखड़ ने उस मैच में बेस्ट रेडर का खिताब भी अपने नाम किया था। तभी से इस पर सभी की नजर पड़ी और प्रो कबड्‌डी का हिस्सा का बन गया। यही नहीं बल्कि हरियाणा को उस समय 22 साल के लंबे इंतजार के बाद गोल्ड मेडल मिला था।



Source link

Leave a Reply