एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जहां टीम इंडिया ने पिछले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने भी यहां पिछले मैच में ओमान को बड़े अंतर से हराया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के लिए एक चिंता की खबर है, शनिवार को अभ्यास के दौरान शुभमन गिल के हाथ में चोट लग गई. इस दौरान फिजियो दौड़कर उनके पास गए और उन्हें उपचार दिया. अब सवाल ये हैं कि ये चोट कितनी गंभीर है?
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल को अभ्यास के दौरान हाथ में गेंद लगी, इसके बाद वह दर्द में दिखे. इसके बाद फिजियो दौड़कर उनके पास गए, उनसे बातचीत की और फिर आगे उन पर नजर बनाए रखी. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच को गिल से बात करते हुए देखा गया, अभिषेक शर्मा इस दौरान उनके साथ रहे और पानी की बोतल खोलने में उनकी मदद की.
कितनी गंभीर है शुभमन गिल की चोट?
अब बड़ा सवाल ये हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले लगी ये चोट कितनी गंभीर है, क्या वह आज नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि चोट लगने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने अभ्यास शुरू कर दिया था. इससे लगता है कि चोट इतनी गंभीर नहीं होगी कि वह मैच से बाहर हों, लेकिन सवाल बना रहेगा कि क्या वह खेलेंगे या नहीं.
शुभमन गिल ने पिछले मैच में 1 साल के अंतराल के बाद टी20 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 20 रन बनाए थे. उनके टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो 22 मैचों में उनके नाम 598 रन हैं, इसमें एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच लाइव?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच आज (14 सितंबर) रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर होगी.