
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले भी कई खरीदारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें ओरिजनल जैसा दिखने वाला नकली फोन या खराब डिवाइस मिला. अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो यह जानना बेहद ज़रूरी है कि आपके हाथ में आया स्मार्टफोन असली है या फेक.

हर मोबाइल फोन के साथ एक यूनिक 15 अंकों का IMEI नंबर होता है जिसकी मदद से उसकी पहचान की जा सकती है. भारत सरकार ने इसके लिए Sanchar Saathi Portal शुरू किया है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने फोन की असलियत पता कर सकता है.

इसके लिए आपको संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा. यहां ‘Citizen Centric Services’ सेक्शन में जाकर ‘Know Your Mobile (KYM)’ ऑप्शन चुनना होता है. इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर OTP वेरिफाई करना पड़ता है.

अगला कदम है अपने फोन का 15 अंकों वाला IMEI नंबर दर्ज करना. इसे सबमिट करने के बाद तुरंत आपके सामने उस डिवाइस की पूरी जानकारी आ जाती है. इस डिटेल में फोन का स्टेटस, ब्रांड, मॉडल, डिवाइस टाइप और मैन्युफैक्चर से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध हो जाती है.

यानी अगर आपका स्मार्टफोन नकली होगा तो उसकी हकीकत तुरंत सामने आ जाएगी. इस तरह आप आसानी से यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीदा गया फोन वाकई असली है या फिर धोखाधड़ी का हिस्सा.
Published at : 14 Sep 2025 01:50 PM (IST)