बॉयकॉट के बीच दुबई में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानें प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग, पिच रिपोर्ट समेत सबकुछ

बॉयकॉट के बीच दुबई में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानें प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग, पिच रिपोर्ट समेत सबकुछ


आज 2025 एशिया कप का सबसे बड़ा मैच है. दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होगी. क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. इस मैच का इतना क्रेज होता है कि सड़कों पर सन्नाटा दिखता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल, बॉयकॉट की वजह से भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पहले जैसी हाइप नहीं है. फिलहाल दोनों टीमें दुबई में भिड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं. 

आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मैच का टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा, वहीं मैच की शुरुआत रात आठ बजे से होगी. पेपर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. हालांकि, कंडीशंस को देखते हुए यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (IND vs PAK Pitch Report)

इस मौसम में दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहती है, लेकिन यहां शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है. इस पिच पर 180 का स्कोर आसानी से डिफेंड किया जा सकता है. ओस का इतना प्रभाव नहीं देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है. 

लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण डिटेल्स (IND vs PAK TV Broadcast And Live Streaming Details)

एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. ऐसे में टीवी पर आप भारत और पाकिस्तान का मैच सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3, सोनी स्पोर्ट्स 4 और सोनी स्पोर्ट्स 5 पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस महामुकाबले को सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम कर सकते हैं. 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच प्रिडिक्शन (IND vs PAK Match Prediction)

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में भारत की जीत के चांस ज्यादा हैं. हर लिहाज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. हालांकि, पाकिस्तान एक ऐसी टीम है, जो कभी भी कुछ भी कर सकती है. ऐसे में मैच के रोमांचक होने के भी आसार हैं. टीम इंडिया पहले बैटिंग करे या बाद में, जीत के चांस भारत की ज्यादा रहेंगे. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Likely Playing 11)- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (Pakistan Likely Playing 11)- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी.



Source link

Leave a Reply