Jitiya Vrat 2025 Arghya Time: जितिया व्रत में कल सूर्योदय के बाद होगा पारण, जानें मुहूर्त और अर्घ्य की विधि

Jitiya Vrat 2025 Arghya Time: जितिया व्रत में कल सूर्योदय के बाद होगा पारण, जानें मुहूर्त और अर्घ्य की विधि


Jitiya Vrat 2025 Arghya Time: संतान की दीर्धायु और उत्तम सेहत के लिए 14 सितंबर को महिलाओं ने जितिया व्रत किया, इस दिन जीमूतवाहन और चील सियारिन की पूजा हुई अब 15 सितंबर को जितिया व्रत में सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, इसके बाद ही स्त्रियां व्रत का पारण करेंगी. जीवित्पुत्रिका व्रत पारण के दिन सूर्योदय कब होगा, कैसे दें सूर्य को अर्घ्य, क्या है नियम यहां जानें.

जितिया व्रत 2025 सूर्य अर्घ्य मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, 15 सितंबर को देर रात 03 बजकर 06 मिनट पर अष्टमी तिथि समाप्त होगी जितिया व्रत का पारण नवमी तिथि को किया जाता है इसलिए 15 सितंबर को सूर्योदय के बाद व्रती पारण कर सकती हैं.

  • सूर्योदय समय – सुबह 06.06

जितिया व्रत में सूर्य पूजा के समय शुभ योग

स्त्रियां पारण वाले दिन जब सूर्य की पूजा करेंगी उस दौरान यानी सुबह 06.06 से सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है. इन शुभ योगों में पूजा और शुभ कार्य करने पर सिद्धि प्राप्त होती है.

जितिया व्रत में कैसे दें सूर्य को अर्घ्य

जितिया व्रत पारण वाले दिन सूर्योदय के समय अर्घ्य के लिए तांबे के लोटे में जल, कच्चा दूध, सिंदूर, फूल और अक्षत मिलाकर सूर्य देव की ओर मुख करके धीरे-धीरे जलधारा प्रवाहित करते हुए मंत्रों का जाप किया जाता है. जल चढ़ाते समय “ॐ सूर्याय नमः” या “ॐ ह्रीं सूर्याय नमः” जैसे सूर्य मंत्रों का जाप करें.

सूर्य पूजा का महत्व

 भगवान सूर्य पंचदेवों में से एक हैं और इसी कारण किसी भी शुभ काम की शुरुआत पंचदेवों की पूजा के साथ की जाती है. कहते हैं सूर्य देव को अर्घ्य देने से नकारात्मक विचार खत्म होते हैं, इससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है.

Bhai Dooj 2025: दिवाली के बाद भाई दूज 2025 में कब है ? नोट कर लें डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply