18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स इस रविवार लॉस एंजिलिस के पीकॉक थिएटर में हुए। कॉमेडी सीरीज ‘द स्टूडियो’ ने इतिहास रच दिया। इसे कुल 13 अवॉर्ड्स मिले। किसी कॉमेडी सीरीज को अब तक इतने अवॉर्ड्स पहली बार मिले हैं।
सेवरेंस और द स्टूडियो का दबदबा रहा
सीरीज सेवरेंस इस बार सबसे ज्यादा नॉमिनेट हुई। इसके एक्टर्स ट्रामेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने अपने-अपने कैटेगरी में अवॉर्ड जीते।
‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का एमी अवॉर्ड
‘द पिट’ एक मेडिकल ड्रामा सीरीज है। इसमें पिट्सबर्ग के अस्पताल की 15 घंटे की शिफ्ट की कहानी दिखाई गई है। इसका पहला सीजन लोगों और समीक्षकों को बहुत पसंद आया। इस शो को ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का एमी अवॉर्ड मिला। साथ ही, नोआ वाइल को बेस्ट लीड एक्टर और कैथरीन ला नासा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट कॉमेडी सीरीज बनी ‘द स्टूडियो’
‘द स्टूडियो’ एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें सेथ रोगन और उनकी टीम ने बनाया है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया को मजेदार तरीके से दिखाया गया है और इसमें कई सितारों की झलक भी मिलती है। इस शो ने 13 एमी अवॉर्ड्स जीते, जो किसी भी कॉमेडी सीरीज के लिए अब तक का रिकॉर्ड है। सेठ रोगन को भी इस शो के लिए बेस्ट लीड एक्टर का अवॉर्ड मिला।
एडोलसेंस को भी मिला अवॉर्ड ‘एडोलसेंस’ एक लिमिटेड सीरीज है। इसकी कहानी एक परिवार पर आधारित है, जिसमें 13 साल के बेटे पर हत्या का आरोप लगता है। इस शो को ‘बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज’ का एमी अवॉर्ड मिला। इसे एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग के लिए भी कई अवॉर्ड्स मिले। 15 साल के ओवेन कूपर ने इस शो में बेहतरीन काम कर सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया।
भारत में भी हुआ लाइव टेलीकास्ट एमी अवॉर्ड्स का लाइव टेलीकास्ट अमेरिका में सीबीएस पर हुआ। पैरामाउंट विद शो-टाइम के सब्सक्राइबर इसे रियल टाइम देख पाए। पैरामाउंट के स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन वाले लोग सोमवार से 21 सितंबर तक यह शो देख पाएंगे। भारत में इस अवॉर्ड शो का लाइव टेलीकास्ट जियो हॉटस्टार पर हुआ।