India A will field a balanced team against Australia A | Australia-A vs India-A test series at Ekana Lucknow | cricket match update from Kanpur | भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ बैलेंस्ड होगी: चीफ कोच बोले- श्रेयस अय्यर तैयार, यह सीरीज सीनियर टीम से पहले बड़ा मौका – Lucknow News

India A will field a balanced team against Australia A | Australia-A vs India-A test series at Ekana Lucknow | cricket match update from Kanpur | भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ बैलेंस्ड होगी: चीफ कोच बोले- श्रेयस अय्यर तैयार, यह सीरीज सीनियर टीम से पहले बड़ा मौका – Lucknow News


भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच से पहले इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारत-ए के चीफ कोच ऋषिकेश कनिटकर ने टीम इंडिया और कैप्टन को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- टीम बैलेंस्ड है और श्रेयस अय्यर तैयार हैं।

.

वह सभी फॉर्मेट के अच्छे प्लेयर हैं। उनका माइंडसेट क्लियर है। टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने सेंचुरी जड़ी है। यह खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका है। ​​​​​​इंटरनेशनल एक्सपीरियंस खिलाड़ियों को मिलेगा।इसमें से अधिकतर प्लेयर्स दिलीप ट्रॉफी का मैच खेल चुके हैं।

इकाना में मैच से पहले श्रेयस अय्यर नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।

इकाना में मैच से पहले श्रेयस अय्यर नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।

कोच बोले- यह आइडल टूर्नामेंट है

मुख्य कोच ने कहा कि इसमें यह नेक्स्ट लेवल है, जिसमें वह सीनियर टीम के लिए मौका पाएंगे। यह आइडल टूर्नामेंट है। इसमें अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी सीनियर टीम में खेलने का मौका पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए खेलने वाले खिलाड़ी निश्चित तौर पर आगे सीनियर टीम का हिस्सा होंगे।

हमारे स्पिन बॉलर्स निश्चित तौर पर हमारी ताकत हैं, लेकिन हमारा पेस अटैक भी अच्छा है। मजबूत है। टीम काफी बैलेंस्ड है। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए हम बैलेंस टीम देखेंगे। ऑल राउंडर निश्चित तौर पर मजबूत हैं।

बारिश के चलते मैच प्रभावित होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पिच के कंडीशन के हिसाब से हम काम करेंगे। यह सीरीज सीनियर टीम में खेलने से पहले का बड़ा मौका है। अभिमन्यु ईश्वरन अच्छा कर रहे हैं। वह चैलेंज के लिए तैयार हैं। उन्होंने बंगाल टीम को लीड किया है। काफी क्रिकेट ऊपर खेली है। उन्हें पता है कि क्रिकेट में कब क्या करना होता है। वह अच्छा करेंगे।



Source link

Leave a Reply