Floss Vaccine for Teeth: अब तक हम वैक्सीन की बात करते ही इंजेक्शन, सूई और दर्द के बारे में सोचते थे। लेकिन हाल ही में हुई एक खोज ने इस सोच को बदल दिया है। टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी के एस.जे. इंग्रोल और नॉर्थ कैरोलाइना स्टेट यूनिवर्सिटी के इंजीनियर हरविंदर गिल ने एक अनोखा तरीका खोजा है. फ्लॉस (dental floss) यानी दांत साफ करने वाले धागे के जरिए वैक्सीन देना.
शोधकर्ताओं ने पाया कि दांत और मसूड़ों के बीच का छोटा-सा हिस्सा, जिसे gingival sulcus कहा जाता है, ये वैक्सीन पहुंचाने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है.
ये भी पढ़े- Strong Bones for Women: 35 पार होते ही महिलाओं की हड्डियां क्यों होती है कमजोर, जानें क्या है वजह?
चूहों पर हुआ एक्सपेरीमेंट
- रिसर्च में जब खास तरह के फ्लॉस से चूहों को वैक्सीन दी गई, जिसके नतीजे हैरान करने वाले थे
- जिन चूहों को फ्लॉस वैक्सीन दी गई, उनमें antibodies ज्यादा बनीं
- वे घातक फ्लू से भी बच गए
- उनकी इम्यूनिटी तक एक्टिव हो गई
इंसानों पर शुरुआती प्रयोग
इसके बाद शोधकर्ताओं ने 27 वॉलंटियर्स पर एक टेस्ट किया, जिसमें वैक्सीन की जगह फ्लॉस पर food dye लगाया गया. करीब 60 प्रतिशत डाई मसूड़ों की सही जगह तक पहुंची. इससे साबित हुआ कि यह तरीका इंसानों में भी सफल हो सकता है.
क्यों है यह तरीका खास?
- अब वैक्सीन के लिए सूई की जरूरत नहीं होगी
- फ्लॉस पर कोटेड वैक्सीन को ठंडा रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- इसे पोस्ट से भेजा जा सकेगा और लोग खुद आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे
- सबसे बड़ी बात इससे दर्द नहीं होगा.
चुनौतियां क्या-क्या आ सकती हैं
- हर बार सही मात्रा (dose consistency) में वैक्सीन पहुंचना जरूरी है
- छोटे बच्चों (जिनके मसूड़ों में सही नहीं होते) पर इसका उपयोग अलग तरह से करना होगा
- यह सुनिश्चित करने के लिए कि वैक्सीन सही जगह पहुँची है, तकनीकी समाधान निकालने होंगे
फ्लॉस वैक्सीन का यह कॉन्सेप्ट न सिर्फ मेडिकल साइंस में क्रांति ला सकता है, बल्कि उन इलाकों में भी उम्मीद की किरण है जहां वैक्सीन पहुंचाना मुश्किल होता है. यह खोज आने वाले समय में वैक्सीन की दुनिया को पूरी तरह बदल सकती है.
इसे भी पढ़ें: Bown vs White Sugar for Diabetes: ब्राउन शुगर या व्हाइट शुगर…डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए?
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator