Asia Cup 2025 India Pakistan match Punjab Politics controversy | India vs Pakistan Asia Cup 2025 | Punjab CM Bhagwant Mann | IND vs PAK | Harbhajan Singh India | Pakistan | भारत-पाक मैच पर पंजाब में सियासी बवाल: CM मान बोले- बड़े साहिब का बेटा ICC प्रधान, रोकेंगे नहीं; हरभजन ने कहा- पहले रिश्ते सुधरें – Jalandhar News

Asia Cup 2025 India Pakistan match Punjab Politics controversy | India vs Pakistan Asia Cup 2025 | Punjab CM Bhagwant Mann | IND vs PAK | Harbhajan Singh India | Pakistan | भारत-पाक मैच पर पंजाब में सियासी बवाल: CM मान बोले- बड़े साहिब का बेटा ICC प्रधान, रोकेंगे नहीं; हरभजन ने कहा- पहले रिश्ते सुधरें – Jalandhar News


एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच आज दुबई में होने वाले टी-20 मैच का पंजाब में भी विरोध हो रहा है। इसके विरोध स्वरूप इस बार न तो पंजाब में कहीं बिग स्क्रीन लगाई गई है और ना ही क्रिकेट प्रशंसकों के लिए कोई ऑफर दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद बने हाला

.

सोशल मीडिया में #BoycottIndVsPak ट्रेंड कर रहा है। विपक्षी दल भी सवाल उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस मैच को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए हैं। सीएम ने कहा कि पहलगाम हमले से पहले बनी दिलजीत दोसांझ की मूवी को हमले के बाद रिलीज होने से रोक दिया गया था। उस समय कहा गया था कि दिलजीत को मूवी रोको, ये गद्दार है। मान ने आगे कहा-

अब क्रिकेट मैच पाकिस्तान के साथ खेला जा रहा है, इसे रोका नहीं जाएगा, क्योंकि इसमें बड़े साहिब का बेटा ICC का प्रधान हैं। BCCI भी वही देखता है। क्या अब सब कुछ ठीक हो गया है। अब केंद्र पहलगाम को भूल या है क्या।

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में यात्रियों को उनका धर्म पूछ कर आतंकियों ने मौत के घाट उतारा था। 26 लोगों की शहादत के बाद सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। मगर, आज भी लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।

सीएम भगवंत मान द्वारा चंडीगढ़ में की गई प्रेसवार्ता के दौरान ये टिप्पणी की गई थी।

सीएम भगवंत मान द्वारा चंडीगढ़ में की गई प्रेसवार्ता के दौरान ये टिप्पणी की गई थी।

अब यहां जानिए सीएम मान ने क्या कहा…

  • क्या मैच में तीन टीम खेलेंगी : सीएम मान ने कहा कि मैच तो दो पक्षीय ही है, क्या मैच में तीन टीमें खेलेंगी। यदि कोई सीरीज भी है, उसमें भी मैच तो दो टीमें ही खेलती है। केंद्र सरकार को सब कुछ क्लियर करना चाहिए, क्योंकि हमारी तो संस्कृति भी एक जैसी है।
  • केंद्र सरकार पहलगाम और पुलवामा भूल गई है क्या : सीएम ने आगे कहा कि पंजाब में शादी समारोह में आकर पाकिस्तानी कलाकार गाते भी रहे है। अब केंद्र सरकार पहलगाम और पुलवामा भूल गई है क्या। केंद्र हमारे साथ मजाक करती है। कभी कहती है कि अब पाकिस्तान से लड़ पड़ो, अब ठीक हो जाओ। भारत-पाक बंटवारे के समय 10 लाख लोग पंजाब के मरे है। गाड़ियां भरकर जाती और आती थी।

यहां जानिए पंजाब के इन नेताओं ने क्या-क्या कहा…

हरभजन बोले- रिश्ते सुधरें, तभी क्रिकेट और व्यापार हो भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों की पृष्ठभूमि में दोनों देशों को एक साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा-

QuoteImage

भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा सुर्खियों में रहता है। मगर, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद यह और भी संवेदनशील हो गया है। जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते, तब तक न तो क्रिकेट होना चाहिए और न ही व्यापार।

QuoteImage

उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।

केजरीवाल बोले- भारत पाकिस्तान मैच देश से गद्दारी जैसा AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने भी सख्त लहजे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। हर भारतीय इस बात से बेहद गुस्से में है। केजरीवाल ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट दिखाया गया था।

पंजाब आप प्रभारी बोले- लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा- शहीदों के लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से हो गया, प्रधानमंत्री जी? जब बहनों की मांग का सिंदूर मिटा है, तब पाकिस्तान से मैच करवाने की आखिर जरूरत क्या है? साथ ही सिसोदिया ने दिलजीत की फिल्म देश में बैन किए जाने पर भी सवाल खड़े किए।

भारत पाकिस्तान मैच का पोस्ट। साथ में पहलगाम हमले से जुड़ा फोटो।

भारत पाकिस्तान मैच का पोस्ट। साथ में पहलगाम हमले से जुड़ा फोटो।

पंजाब किंग्स ने हटाया पाकिस्तान का नाम आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर भारत के अगले मैच की घोषणा करते हुए ग्राफिक पोस्ट किया था। इसमें पाकिस्तान का नाम हटा दिया गया। बीते दिन पोस्ट किए गए इस ग्राफिक ने तुरंत सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा।

फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किया गया पोस्ट, जिसमें से पाकिस्तान टीम का फ्लैग हटाया।

फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किया गया पोस्ट, जिसमें से पाकिस्तान टीम का फ्लैग हटाया।

22 अप्रैल को पहलगाम में धर्म पूछकर 26 लोगों को मारा था 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी थी। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए थे, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। इस हमले की गूंज संसद से लेकर सड़कों तक सुनाई दी और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग उठी।

इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर फहीम अशरफ ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित पोस्ट किया था। इस पोस्ट में भारत विरोधी संदेश थे, जिन्हें भारतीय जनता और नेताओं ने बेहद आपत्तिजनक करार दिया। यही कारण रहा कि इस बार एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल और भी गर्म हो गया है।

आमतौर पर भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट कुछ ही घंटों में बिक जाते हैं, लेकिन इस बार तस्वीर अलग है। कई स्टैंड्स के टिकट अभी भी उपलब्ध हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीतिक विवाद और सुरक्षा को लेकर चिंता के चलते क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह फीका पड़ा है।



Source link

Leave a Reply