UAE vs Oman: करो या मरो की लड़ाई, UAE के बल्लेबाजों ने मचाया गदर, ओमान को 173 का लक्ष्य

UAE vs Oman: करो या मरो की लड़ाई, UAE के बल्लेबाजों ने मचाया गदर, ओमान को 173 का लक्ष्य


यूएई ने ओमान के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 172 रन बनाए हैं. कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू के अर्धशतकों की बदौलत यूएई की टीम (UAE vs Oman Live Score) बड़े स्कोर तक पहुंची. दोनों टीम एशिया कप में अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं, इसलिए सुपर-4 की दृष्टि से यह मैच दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम 69 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शराफू ने 51 रनों का योगदान दिया.

यूएई के लिए पारी की शुरुआत अलीशान शराफू और कप्तान मुहम्मद वसीम ने की. दोनों के बीच 88 रनों की बढ़िया सलामी साझेदारी हुई. उसके 8 रन बाद ही यूएई का दूसरा विकेट गिरा. इस बीच कप्तान वसीम ने मुहम्मद जोएब के साथ मिलकर 49 रन जोड़े, लेकिन जोएब 21 रन बनाकर आउट हो गए.

आखिरी 6 ओवर में बने 69 रन

यूएई की टीम ने एक समय 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे. इसके बाद बल्लेबाजों ने तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. आखिरी 36 गेंदों में यूएई के बल्लेबाजों ने कुल 69 रन जोड़े. इनमें हर्षित कौशिक की 8 गेंदों में आई 19 रन की कैमियो पारी का भी बड़ा योगदान रहा. ओमान के लिए जीतेन रामानंदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. हसनैन शाह और समय श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट लिया.

करो या मरो की लड़ाई

यूएई और ओमान, ग्रुप ए में अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं. भारत लगातार दो जीत के बाद 4 अंक बटोरकर पहले स्थान पर है. वहीं दो मैचों में एक जीत के बाद पाकिस्तान दूसरे पायदान पर है. ओमान और यूएई, दोनों को सुपर-4 की रेस में बने रहना है तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

यह भी पढ़ें:

भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, शर्मिंदगी में PCB ने अपने ही डायरेक्टर को किया निलंबित

India vs Pakistan Handshake: बुरी तरह बौखलाया पाकिस्तान, ICC को दे डाली खुली धमकी, कहा- मांग पूरी करो वरना…



Source link

Leave a Reply