एशिया कप 2025 में सोमवार को 2 मैच खेले गए थे, पहला मैच ग्रुप ‘ए’ से यूएई और ओमान के बीच था. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 172 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कप्तान मोहम्मद वसीम ने रिकॉर्ड पारी खेली, 54 गेंदों में उन्होंने 3 छक्के, 6 चौकों की मदद से 69 रन बनाए. उनके आलावा आलीशान शरफू ने भी अर्धशतक (51) जड़ा. जवाब में ओमान की टीम 130 रनों पर ढेर हो गई. यूएई की इस जीत ने भारत का सुपर-4 में स्थान कंफर्म किया, जबकि पाकिस्तान मुश्किल में आ गई है.
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. सबसे अधिक रन आर्यन बिष्ट ने बनाए, उन्होंने 32 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. पूरी टीम 19वें में 130 रनों पर सिमट गई. दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मैच था, जिसे जीतकर यूएई ने सुपर-4 में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
सुपर-4 में पहुंची भारत
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई को बुरी तरह हराया था. पहले यूएई को 57 रनों पर ढेर कर भारत ने लक्ष्य को 27 गेंदों में ही हासिल कर लिया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, इस पूरे मैच में भी भारत का दबदबा रहा. भारत ग्रुप ‘ए’ की अंक तालिका में टॉप पर है. 2 जीत के साथ टीम का नेट रन रेट +4.793 का है. टीम के 4 अंक है और सूर्यकुमार यादव एंड टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम है.
पाकिस्तान पर मंडराया बाहर होने का खतरा
अब ग्रुप ए का अगला मैच पाकिस्तान बनाम यूएई है, जिसे जीतने वाली टीम इस ग्रुप (A) से सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. जिस तरह पाकिस्तान की टीम है, उनका फॉर्म है इससे यूएई बड़ा उलटफेर करने का दमखम रखती है. यूएई बनाम पाकिस्तान मैच बुधवार, 17 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ओमान सुपर-4 की दौड़ से बाहर
ओमान का अगला मैच दुनिया की नंबर-1 टीम भारत के साथ है, जिसे जीतना ओमान के लिए लगभग नामुमकिन है. लेकिन अगर फिर भी कोई चमत्कार हुआ और ओमान जीत गई, तब भी वह अब सुपर-4 में नहीं पहुंच सकती. ओमान ने अपने पिछले दोनों मैच हारे हैं.