iPhone 18 से इस शानदार फीचर की छुट्टी कर सकती है ऐप्पल, डायनामिक आईलैंड भी होगा छोटा

iPhone 18 से इस शानदार फीचर की छुट्टी कर सकती है ऐप्पल, डायनामिक आईलैंड भी होगा छोटा


iPhone 17 Series की सेल भी अभी तक शुरू नहीं हुई है और ऐप्पल की अगली सीरीज से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी हैं. अब एक ताजा लीक में बताया गया है कि आगामी 18 सीरीज के साथ ऐप्पल ऑल-स्क्रीन आईफोन की तरफ बढ़ती दिखेगी. बताया जा रहा है कि आईफोन 18 सीरीज में डायनामिक आईलैंड का साइज घटाकर और छोटा किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी फेस आईडी फीचर की भी छुट्टी कर सकती है. लीक में यह भी कहा गया है कि ऐप्पल ने अभी तक इसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा देने की तैयारी नहीं की है.

आईफोन 18 में क्या होगा नया?

टिपस्टर इंस्टैंट डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 18 सीरीज में डायनामिक आईलैंड के लिए एक पिल-साइज कटआउट मिलेगा, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में छोटा होगा. इसमें कोई अंडर स्क्रीन फेस आईडी और कैमरा नहीं है. इसका मतलब है कि डायनामिक आईलैंड का साइज बढ़ाकर ऐप्पल फुल स्क्रीन आईफोन की तरफ तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है. रिपोर्ट में अभी तक फ्रंट फेसिंग कैमरा न मिलने की भी बात कही गई है, लेकिन सप्लाई चैन पर नजर रखने वाले एनालिस्ट्स का कहना है कि आईफोन 18 सीरीज में यह दिया जा सकता है. आईफोन 19 सीरीज तक ऐप्पल फुल स्क्रीन आईफोन लॉन्च कर सकती है.

ऐप्पल का रहा है यह रिकॉर्ड

ऐप्पल अपने प्रोडक्ट्स में छोटे से छोटे बदलाव को भी कड़े परफॉर्मेंस और क्वालिटी टेस्ट पास करने के बाद इंटीग्रेट करती है. ऐसे में फुल स्क्रीन आईफोन की तरफ जाना कंपनी के लिए एक बड़ा बदलाव रहने वाला है. कई जानकारों का कहना है कि जब तक अंडर-डिस्प्ले टेक्नोलॉजी कड़े क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को पास नहीं कर लेती, तब कंपनी ऐप्पल डायनामिक आईलैंड के साथ ही अपने प्रोडक्ट्स उतारती रहेगी. बता दें कि ऐप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के साथ डायनामिक आईलैंड की शुरुआत की थी. 

ये भी पढ़ें-

Android Smartphone पर जल्द आएगा iPhone वाला यह फीचर, इमरजेंसी में बचा सकता है जान



Source link

Leave a Reply