Vaishali Rameshbabu PM Modi; Chess FIDE Women’s Grand Title 2025 | वैशाली रमेशबाबू ने जीता FIDE विमेंस ग्रां स्विस खिताब: 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह पक्की की; PM मोदी ने दी बधाई

Vaishali Rameshbabu PM Modi; Chess FIDE Women’s Grand Title 2025 | वैशाली रमेशबाबू ने जीता FIDE विमेंस ग्रां स्विस खिताब: 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह पक्की की; PM मोदी ने दी बधाई


  • Hindi News
  • Sports
  • Vaishali Rameshbabu PM Modi; Chess FIDE Women’s Grand Title 2025

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वैशाली रमेशबाबू  का  यह लगातार दूसरा ग्रां स्विस खिताब है। - Dainik Bhaskar

वैशाली रमेशबाबू का यह लगातार दूसरा ग्रां स्विस खिताब है।

भारतीय शतरंज खिलाड़ी वैशाली रमेशबाबू ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में खेले गए FIDE विमेंस ग्रां स्विस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अगले साल होने वाले FIDE विमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा –शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनकी लगन और समर्पण अनुकरणीय हैं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’

चीन की तान झोंगयी के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए खिताब अपने नाम किया।

चीन की तान झोंगयी के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए खिताब अपने नाम किया।

चीनी खिलाड़ी के साथ ड्रॉ खेल कर यह खिताब अपने नाम किया

वैशाली ने 7.5/10 अंकों के साथ यूक्रेन की मारिया मुजिचुक को हराकर संयुक्त बढ़त बनाई थी और चीन की तान झोंगयी के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए खिताब अपने नाम किया। यह लगातार दूसरा मौका है जब 24 साल की वैशाली ने FIDE विमेंस ग्रैंड स्विस का खिताब जीता है।

विमेंस कैंडिडेट्स 2026 टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय वैशाली विमेंस कैंडिडेट्स 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी महिला भारतीय चेस खिलाड़ी हैं। उनसे पहले दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई किया है।

वैशाली की जीत पर ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने बधाई दी शाली की जीत पर सुपर ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने उन्हें बधाई दी है। आनंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। @WacaChess, हमें गर्व है कि हमने उन्हें विश्व खिताब के लिए एक अवसर प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षित किया है। उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत वास्तव में प्रशंसनीय है… @FIDE_chess ग्रैंड स्विस को दो बार जीतना एक ऐसी उपलब्धि है जो कुछ ही लोग हासिल कर सकते हैं।’

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप- आनंदकुमार ने गोल्ड जीता:ऐसा करने वाले पहले भारतीय, मोदी ने बधाई दी; कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रहे हैं

भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्केटिंग में नया इतिहास रच दिया है। 22 साल के आनंदकुमार ने चीन में हुए स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वे स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply