Indian Cricket Team Jersey Sponsorship Update | Apollo Tyres | अपोलो टायर्स टीम इंडिया का स्पॉन्सर बना: कंपनी प्रति मैच लगभग 4.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी, 2027 तक का कॉन्ट्रैक्ट हुआ

Indian Cricket Team Jersey Sponsorship Update | Apollo Tyres | अपोलो टायर्स टीम इंडिया का स्पॉन्सर बना: कंपनी प्रति मैच लगभग 4.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी, 2027 तक का कॉन्ट्रैक्ट हुआ


स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ड्रीम-11 ने हाल ही में टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से अलग होने का फैसला ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद लिया था। बिल में गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया है। - Dainik Bhaskar

ड्रीम-11 ने हाल ही में टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से अलग होने का फैसला ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद लिया था। बिल में गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया है।

अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर होगा। कंपनी प्रति मैच लगभग 4.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जो पिछले स्पॉन्सर ड्रीम-11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपए से काफी ज्यादा है। कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक के लिए हुआ है और इस दौरान में 130 मैच खेले जाएंगे। यह दावे मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए हैं। हालांकि अपोलो टायर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

पिछला स्पॉन्सर ड्रीम-11 था। लेकिन, सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 लागू होने के बाद BCCI ने ड्रीम11 से करार खत्म कर दिया था। भारतीय टीम एशिया कप में बिना स्पॉन्सरशिप के खेल रही है, क्योंकि ड्रीम-11 पहले भी करार खत्म कर चुका है।

BCCI ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप टेंडर जारी किए BCCI ने 2 सितंबर को स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किए थे। इसके अनुसार, अल्कोहल, तंबाकू, सट्टेबाजी, रियल मनी गेमिंग (फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग को छोड़कर), क्रिप्टोकरेंसी और पोर्नोग्राफी या जो कंपनी सार्वजानिक नैतिकता को ठेस पहुंचने का काम करे उस तरह के ब्रांड को इस बोली (बिड) में शामिल नहीं किया जाएगा। BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर यह जानकारी दी।

ड्रीम-11 मौजूदा स्पॉन्सर था ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हाल ही में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया गया था। इस वजह से यह स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया।

मार्च 2023 तक BYJU’S था टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर मार्च 2023 तक BYJU’S टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर था। टीम के खिलाड़ियों के जर्सी पर सामने की ओर BYJU’S लिखा दिखता था। यह कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म हो चुका है। यही वजह है कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी के साथ मैदान पर उतरी थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply